Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingखेल: बीकानेर की बेटी ने साइक्लिंग में जीता रजत, खेल प्रेमियों ने...

खेल: बीकानेर की बेटी ने साइक्लिंग में जीता रजत, खेल प्रेमियों ने जताई खुशी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय साइक्लिंग प्रतियोगिता में बीकानेर की होनहार महिला साईकिल धावक मोनिका जाट ने रजत पदक जीता है।

करमीसर निवासी राष्ट्रीय पहलवान धर्मा राम जाट की पुत्री मोनिका के रजत पदक जीतने पर खेल प्रेमियों में खुशी ही लहर दौड़ गई है। पिता धर्माराम ने इस मौक पर कहा कि बेटी ने राजस्थान दिवस के अवसर पर राज्य को रजत पदक जीतकर गौरवान्वित किया है।

प्रशिक्षक किशन पुरोहित के अनुसार हैदराबाद में 72 वीं राष्ट्रीय ट्रेक साइक्लिंग प्रतियोगिता में सीनियर महिला वर्ग की 4 किमी व्यक्तिगत पीछा दौड़ में 04 मी, 08 सैकंड का समय लेकर रजत पदक जीता। स्वर्ण पदक उड़ीसा की स्वाति ने जीता। बीकानेर के होनहार साईकिल धावक दिनेश घाट ने 2 किमी, पीछा दौड़ बॉयज (14 वर्ष) आयुवर्ग में राज्य को स्वर्ण पदक जीतकर गौरवान्वित किया।

इस अवसर पर गुरु देव साइक्लिंग परिवार के सभी सदस्यों ने राजस्थान टीम के कोच श्रवण डूडी और साइक्लिंग कोच किशन कुमार पुरोहित, दिलीप कस्वां को बधाई दी है। साथ उत्तर पश्चिम रेलवे के खेल सचिव ओमप्रकाश जाट, कोच श्रवण कुमार भांभू, हरिराम चौधरी, जितेंद्र चौधरी,रामनारायण चौधरी, राजूराम फौजी,बाबू लाल जाखड़,जेठाराम गाट,दयालाराम सारण,शिवरतन और सूरजमल ने टीम को शुभकामनाएं दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular