Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingबीकानेर : युवा राष्ट्र निर्माण में सतत योगदान जारी रखें, युवा...

बीकानेर : युवा राष्ट्र निर्माण में सतत योगदान जारी रखें, युवा कर्तव्य बोध सप्ताह आयोजित…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरabhayindia.com महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में युवा कर्तव्य बोध सप्ताह आयोजित किया गया। इस मौके पर बुधवार को अंतिम दिन रन फॉर नेशन आयोजित की गई।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सीमा जैन ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर वी.के.सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर नेशन को रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवा सदैव राष्ट्रहित को व्यक्तिगत हित से ऊपर रखें और राष्ट्र निर्माण में अपना सतत योगदान जारी रखें। इसी अवसर पर डायरेक्टर प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि व्यावहारिक ज्ञान, शारीरिक व्यायाम और खुद से खुद की पहचान ही युवाओं की असली पूंजी है।

रन फॉर नेशन परिसर में स्थित विवेकानंद पार्क से शुरू किया गया और पूरे परिसर में चक्कर लगाकर पुन: विवेकानंद पार्क पहुंचकर समाप्त किया गया। विश्वविद्यालय कुलसचिव यशपाल आहुजा ने कहा कि आज का युवा खुद के प्रति सजग और सावधान नहीं है, युवाओं ने अपनी दुनिया मोबाइल और सोशल मीडिया तक ही सीमित कर ली है। यह युवाओं के सर्वांगीण विकास में बाधक है, ऐसे में युवाओं को आज विचार करने की जरूरत है कि किस तरह से वह अपनी दशा और दिशा तय करेंगे। युवा कर्तव्य बोध सप्ताह के समापन के अवसर पर ही उप कुलसचिव डॉ. बिठ्ठल बिस्सा ने कहा की सजगता, जागरूकता और धैर्य के साथ युवा प्रत्येक क्षेत्र में अपना पराक्रम सिद्ध कर सकते हैं।

इस अवसर पर डॉ.कप्तान चंद, धीरज शर्मा, उपासना शर्मा, मोनिका पंवार, राहुल यादव, वर्षा पंवार आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular