Friday, November 1, 2024
Hometrendingबीकानेर : नृसिंह चतुर्दशी पर हुआ पूजन-अभिषेक, शाम को होगी प्रतीकात्मक लीला,...

बीकानेर : नृसिंह चतुर्दशी पर हुआ पूजन-अभिषेक, शाम को होगी प्रतीकात्मक लीला, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com अधर्म पर धर्म की विजयी का पर्व नृसिंह चतुर्दशी आज मनाई जा रही है। कोरोना की पाबंदियों के बीच में इस बार नृसिंह मंदिरों के आगे सन्नाटा पसरा है। मंदिरों में मेले नहीं भरेंगे।

Preview YouTube video नरसिंह चतुर्दशी पर नत्थूसर गेट बाहर स्थित नरसिंह मंदिर में चल रहा अभिषेक…

शाम को मंदिर परिसर के अंदर ही प्रतीकात्मक रूप से हरिणाकश्यप वध की लाली होगी। मंदिरों में पूजन-अभिषेक का सिलसिला सुबह से जारी है।

पंचामृत से किया अभिषेक…

नत्थूसर गेट बाहर स्थित आजाद मंडल नृसिंह भैरव मंदिर में आज सुबह पूजन-अभिषेेक किया गया। भगवान सालिगराम का पंचामृत से अभिषेक किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर वेद मंत्रों से गूंज उठा। भगवान नृसिंह की प्रतिमा का शृंगार किया गया।

नत्थूसर गेट बाहर स्थित आजाद मंडल नृसिंह भैरव मंदिर मंगलवार सुबह शृंगारित प्रतिमा।

अभिषेक पूजन में कोलकाता प्रवासी समाजसेवी जेठमल रंगा, मदन पुरोहित, शिवरतन रंगा, ब्रजमोहन पुरोहित, प्रहलाद शर्मा, अशोक सेवग, पुजारी पंडित महेश ओझा, राधेश्याम देराश्री, योगेश पुरोहित, भैरुंरतन, महेश कुमार पुरोहित सहित श्रद्धालुओं ने भागीदारी निभाई। पुजारी ने बताया कि शाम का प्रतीकात्मक रूप से नृङ्क्षसह लीला होगी।

यहां भी पूजन…

डागा चौक स्थित नृसिंह मंदिर, लखोटिया चौक, लालाणी व्यासों का चौक सहित मंदिरों में भी पूजन-अभिषेक किए गए। शाम को प्रतीक स्वरूप लीला होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular