Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : हमने जिसे धुंध समझा, वो निकली पराली पंजाब-हरियाणा की

बीकानेर : हमने जिसे धुंध समझा, वो निकली पराली पंजाब-हरियाणा की

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhyindia.com बीकानेर में बीती रात आसमान में जो धुंध दिखाई दी दरअसल वह पंजाब और हरियाणा में जलाई जा रही पराली का धुआं था जो बीकानेर में आ पहुंचा। यह धुंआ इतना खतरनाक है कि इससे आम आदमी की आंखों में जलन की शिकायत हो सकती है। हांलांकि इस धुंध को लोगों ने कोहरा मान रखा था लेकिन दोपहर बाद खाजूवाला क्षेत्र में लोगों की आंखों में जलन की समस्या होने लगी।

तब धीरे-धीरे लोगों को पता चला कि यह धुंध नहीं पंजबा व हरियाणा के किसानों द्वारा पराली जलाई गई उसका धुआं है। इस पर दिन भर लोगों में चर्चा का बाजार गर्म रहा। लोगों का कहना है कि यह धुआं दिल्ली की ओर चला जाता है लेकिन इस बार इस क्षेत्र में कैसे आ गया। इस धुंए से बुजंर्गों व बच्चों के साथा-साथ स्वांस रोगियों में भी भारी परेशानी हुई।

बीकानेर के मनीष ने राजस्थान को दिलाया स्वर्ण

राजस्‍थान हाईकोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 3678 पदों पर भर्ती, अधिसूचना जारी…

बीकानेर के आसमान पर छाया रहा ….
बीकानेर शहर में हरियाणा में जलाई जा रही पराली का धुआं आ पहुंचा। देर रात तक लोगों के बीच इस धुए को लेकर चर्चा चलती रही। कुछ लोग इसे धुंध समझ रहे थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular