








बीकानेर Abhayindia.com परिवहन एवं सैनिक कल्याण विभाग मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास मंगलवार शाम बीकानेर पहुंचे। इस दौरान जोधपुर बाईपास स्थित होटल में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान वैशाली नगर विधायक मोहम्मद रफीक खान, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक बंसल, फतेहपुर विधायक हाकम खान, सलावत खान और अश्क अली टाक का पूर्व महापौर मकसूद अहमद, प्रदेश महासचिव डॉ.मिर्जा हैदर बैग, अनवर अजमेरी, स्माइल खिलजी, इमरान लोधी, मोहम्मद शोएब, मोहम्मद साजिद ने साफा पहनाया और शॉल ओढय़ा। माला पहनाकर स्वागत किया।
गौरतबल है कि खाचरियावास यहां लक्ष्मी विलास होटल में शादी समारोह में शरीक होंगे। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। वे बुधवार को सुबह 10 बजे देशनोक पहुंचेंगे और करणी माता दर्शन के बाद जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।





