








बीकानेर abhayindia.com कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने के लिए टीकाकरण कार्य जोर-शोर से चल रहा है।
अब निजी शिक्षण संस्थाएं भी अपने स्तर पर शिविर लगाकर विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन कर रही है। व्यास कॉलोनी स्थित अभिप्रेरणा इंस्टीट्यूट में टीकाकरण शिविर लगाया इसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। निदेशक एमपी सिंह ने बताया कि ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए’
वैक्सीन की सख्त आवश्यकता है। इसलिए अभिप्रेरणा के सभी विद्यार्थियों का वैक्सीन कराया गया है। साथ ही कोचिंग कैम्पस में मास्क, सैनेटाईजर की भी अनिवार्यता लागू की गई। निदेशक वीरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया की कोरोन से बचाव के लिए संस्था परिसर में सोशन डिस्टेसिंग के साथ सभी सुरक्षा मानदण्डों को ध्यान में रखते हुए, शिक्षण कार्य कराया जा रहा है।





