बीकानेर abhayindia.com बीकानेर नगर निगम के उपमहापौर चुनाव के लिए मतदान का दौर शुरू हो गया है। भाजपा के उपमहापौर प्रतयाशी राजेंद्र पंवार और प्रदीप उपाध्याय सबसे पहले मतदान करने पहुंचे। कांग्रेस के उप महापौर प्रत्याशी जावेद पड़िहार, कांग्रेस पार्षद पारस मारू, रमजान कच्छावा व पांच अन्य पार्षदों के साथ वोटिंग करने पहुंचे हैं। दोनों पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति के तहत पार्षदों को भेज रही है। इस बीच एकबारगी मतदान के लिए लंबी लाइन भी लग गई है। दोपहर ढाई बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे चलेगा। मतदान के तुरन्त बाद मतगणना की जाएगी।
उपमहापौर के लिए भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र पंवार तथा कांग्रेस प्रत्याशी जावेद पडिहार के बीच सीधा मुकाबला हैं। कांग्रेस के पार्षद परमानंद गहलोत ने अपना नाम वापस ले लिया था।
बीकानेर के पुलिस कर्मियों की इस पहल की हो रही है खूब चर्चा, देखें वीडियो