Tuesday, May 7, 2024
Hometrendingबीकानेर : त्योहारों पर अनूठी पहल, खंडेलवाल मिष्ठान भंडार ने स्थापित किया...

बीकानेर : त्योहारों पर अनूठी पहल, खंडेलवाल मिष्ठान भंडार ने स्थापित किया गिफ्ट मार्ट…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com रक्षा बंधन सहित तीज-त्योहारों को देखते हुए खंडेलवाल मिष्ठान भंडार ने अपने उपभोक्ताओं के लिए विशेष पहल की है। अब तीज-त्योहर पर एक ही छत के नीचे गिफ्ट पैक में मिठाई, नमकीन, ड्राईफ्रूट सहित कई तरह के आइटमों की वृहद रेंज मिलेगी।

भुट्टा चौराह पर स्थित खंडेलवाल मिष्ठान भंडार के प्रसिद्ध प्रतिष्ठान में इन दिनों रक्षा बंधन और बड़ी तीज व त्योहारों को देखते हुए प्रतिष्ठान के भूतल में एक गिफ्ट मार्ट ही स्थापित कर दिया है, ताकि किसी भी ग्राहक को असुविधा नहीं हो। उन्हें अपनी पसंद की हर प्रकार वैराइटीज एक ही स्थान पर वाजिब दामों में मिल सके। प्रतिष्ठान के निदेशक योगेश रावत के अनुसार गिफ्ट मार्ट पर आप स्पेशल गिफ्ट पैकिंग में ड्राईफ्रूट, चॉकलेट, स्वीट्स उपलब्ध कराई गई है। श्री खंडेलवाल मिष्ठान भंडार के भूतल में पूरी रेंज स्थापित की गई है। निदेशक के अनुसार यह अपनी तरह का पहला गिफ्ट मार्ट है, जहां पर मिठाइयों के अलावा ड्राईफ्रूट व चॉकलेट आदि को आप कस्टमाइज भी करवा सकते हैं ।

शुगर फ्री आइटम…

रावत ने बताया की रक्षाबंधन पर स्पेशल शुगर फ्री स्वीट,काजू कतली व शुद्ध देशी घी से निर्मित मिठाइयां एवं नमकीन भी गिफ्ट के लिए उपलब्ध रहेगी। त्योहारों के सीजन को देखते हुए खंडेलवाल मिष्ठान भंडार को पूरी तरह से रिनोवेट किया गया है। ताकि ग्राहकों को सुविधा रहे।

जयपुर-सूरतगढ़ और दिल्ली सराय रोहिल्ला में अस्थायी कोच की बढ़ोत्तरी…

बीकानेर Abhayindia.com रेल यात्रीभार को देखते हुए रेलवे ने जयपुर-सूरतगढ़ और दिल्ली सराय रोहिल्ला -बीकानेर स्पेशल ट्रेन में कोच की बढ़ोत्तरी की गई है। ताकि त्योहारों पर यात्रियों को राहत मिल सके। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार जयपुर-सूरतगढ़ स्पेशल ट्रेन में 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल ट्रेन में 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी के कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

ट्रेन संख्या 09719, जयपुर-सूरतगढ़ स्पेशल ट्रेन में जयपुर से 21 व 22 अगस्त को 01 द्वितीय साधारण श्रेणी के कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

ट्रेन संख्या 02488, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल ट्रेन में दिल्ली सराय रोहिल्ला से 22 अगस्त को 02 शयनयान कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular