Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर : लॉकडाउन में वस्त्र व्यवसाय खोलने का समय बदला...

बीकानेर : लॉकडाउन में वस्त्र व्यवसाय खोलने का समय बदला जाए, व्यापारियों ने उठाई मांग…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com थोक वस्त्र वयवसायी संघ बीकानेर ने लॉकडाउन में वस्त्र बाजार खोलने के समय में बदलाव करने की मांग उठाई है।

संगठन ने इस संबंध में एक पत्र मुख्यमंत्री के लिखा है। इसके माध्यम से बतााया गया है कि राजस्थान सरकार की ओर से कोविड-19 की सरकारी गाइडलाइन में 2 जून से कपड़ा व्यापार सुबह 6:00 से 11:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है, जबकि इतनी सुबह ग्राहक कपड़ा लेने नहीं आएगा फिर दुकान खोलने से क्या फायदा?

ऐसे में सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक किराना व जरूरी सामान दोपहर 11:00 से शाम 5:00 बजे तक कपड़ा बाजार खोलने की अनुमति प्रदान की जाए। ताकि कपड़ा व्यवसाय को जीवन दान मिल सके।

पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि वस्त्र व्यवसाय बीते साल भी सीजन के तीन माह अप्रैल,मई-जून में बंद था, व्यापारी सरकार के साथ खड़ा रहा, इस वर्ष भी सीजन के 2 महीने से व्यापार बंद कर सरकारी नीतियों का पालन कर रहा है, इस दौरान बैंक ऋण की किस्तें, संस्थानों के किराए,स्टाफ का वेतन, बिजली-पानी के बिल भरना एवं घर खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है।

साथ ही इस व्यवसाय से जुड़े कारीगर मजदूरों की रोजी-रोटी भी प्रभावित हो रही है। संगठन के पदाधिकारियों ने अवगत कराया है कि ऑनलाइन व्यापार तो शुरू से चल रहा है, बाजार बंद होने के कारण ग्राहकों का रुझान ऑनलाइन की ओर बढ़ रहा है। इसका परिणाम यह है कि छोटे व्यापार या मध्य व्यापार तो खत्म होने के कगार पर आ गया है।

वर्चुअल मिटिंग में रखें विचार…

श्रीराम मार्केट में आज सुबह दस बजे संघ की वर्चुअल मिटिग हुई। इसमें कोविड -19 के नियमों की पालना करते हुए पदाधिकारियों ने विचार रखें। इसमें हरीश नाहटा, संजीव अरोड़ा,सत्यनारायण डागा, मोहम्मद रसीद भाटी, मोहता चौक व्यापार के घनश्याम लखाणी, रफीक भाटी जगदीश अरोड़ा, मोहम्मद अयूब,श्याम भाटी, सोभाग रतन सुराना सहित कपड़ा व्यापारी इसमें शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular