Friday, May 3, 2024
Hometrendingबीकानेर : चोरों का धावा जारी, अब व्यवसायी के घर से ले...

बीकानेर : चोरों का धावा जारी, अब व्यवसायी के घर से ले गए लाखों का माल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहर में हल्ला बोल चुके चोर बंद मकानों को निशान बना आये दिन वारदातों को अंजाम दे रहे है। चोरी की लगातार बढ रही घटनाओं के बावजूद भी पुलिस चोरों पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है। आये दिन हो रही वारदातों से आंशका है कि शहर में चोरों की की कोई बड़ी गैंग सक्रिय है, जिनके निशाने पर बंद मकान है।

जानकारी में रहे कि शहर में पिछले दिनों हुई चोरी की अधिक वारदातें सूने मकानों में हुई है। मकान पर ताला सूने होने की पुष्टि कर रहा है। इसके बाद चोर गैंग के सदस्य रैकी कर निशाना बना रहे हैं। चोरी की अंधिकाश वारदातों में नकदी व जेवर चोरी हुए हैं। मंगलवार की रात भी कोई अज्ञात चोर मुरलीधर व्यास कॉलोनी में किराये के मकान में रहने वाले व्यवसायी चेतन सिंह के बंद मकान में सैंधमारी कर करीब चार लाख के जेवरात और पचास हजार नगदी समेत किमती सामान समेट ले गये।

बताया जाता है कि चेतन सिंह अपने परिवार के साथ बाहर गये हुए थे। मंगलवार सुबह उन्हें पड़ोसियों के जरिये सूचना मिली कि आपके मकान का दरवाजा खुला पड़ा है, आकर संभाला तो मकान के दरवाजे का कुण्डा टूटा हुआ था। अंदर कमरों की अलमारी और संदूक में रखा साजों सामान बिखरा हुआ था। जेवरातों के बॉक्स भी खाली पड़े थे, संदूक में रखी नगदी गायब थी। अज्ञात चोर दस रूपये के सिक्कों से भरा डिब्बा भी खाली कर ले गये। कमरे में जो भी कीमती सामना हाथ लगा उड़ा ले गये।

इसकी सूचना मिलने के बाद नया शहर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर चोरों के साक्ष्य सबूत जुटाये। सीआई गुरूभूपेन्द्र सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। चोरों का सुराग जुटाने के लिये क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों के फुटैज देखे जा रहे है। चोरी की वारदातों में लिप्त रहे संदिग्धों की धरपकड़ कर उनसे पूछताछ की गई है। वारदात का खुलासा करने के लिये थाने की स्पेशल टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बंद मकानों में नहीं रखें कीमती सामान

सीओ सिटी सुभाष शर्मा ने बताया कि चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस सख्त है। इसके बावजूद आमजन से अपील है कि बंद मकानों में बड़ी रकम या कीमती सामान नहीं रखें। साथ ही बंद मकान की निगरानी रखें। इसके अलावा आमजन संदिग्ध लोगों पर नजर रखते हुए ऐसे मामलों में पुलिस का सहयोग करें। अंधिकाश चोरी की घटनाएं सूनसान मकानों व मंदिर में हो रही है।

नफरी कम, बेअसर गश्त

पुलिस की रात्रि गश्त चोरों के आगे बेअसर होती जा रही है। पुलिस का कहना है कि नफरी कम है, चोर हाईटेक हो रहे हैं। पुलिस के पास संसाधन भी नहीं है। रात्रि में पुलिस की गश्त कम है। कई स्थानों तक पुलिस रात में गश्त के लिए पहुंच ही नहीं पा रही है।

विधायक गोविंदराम फिर आए विवादों में, RSS को लेकर विधानसभा में कही ये बात…

सीएम गहलोत 14 फरवरी को अफसरों से करेंगे सीधा संवाद, इनकी होगी छुट्टी…

विधानसभा में बोले विधायक गोदारा- भाजपाराज में रोशन था, अब अंधेरा भोग रहा गौरव पथ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular