Tuesday, April 15, 2025
Hometrendingबीकानेर : बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता में दूसरे दिन हुए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले...

बीकानेर : बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता में दूसरे दिन हुए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com राज्य स्तरीय जूनियर बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्री-क्वार्टर फाइनल व क्वार्टर फाइनल के रोमांचक मुकाबले खेले गए। सुबह प्री क्वार्टर फाइनल के तहत दोनों बालक वर्ग के बीच कुल आठ मुकाबले हुए। इनमे पाली ने राजसमंद को 38/23, भीलवाड़ा ने बारां को 35/24, सीकर ने हनुमानगढ़ को 36/9, उदयपुर ने नागौर को 35/23, जैसलमेर ने सिरोही को 60/29, अजमेर ने जोधपुर को 75/73, गंगानगर ने बाड़मेर को 53/51, जयपुर ने कोटा को 49/41 हराया।

क्वार्टर फाइनल के पांच मुकाबले हुए। इसमें सीकर ने जैसलमेर को 74/63, अजमेर ने भीलवाड़ा को 58/39, भीलवाड़ा ने अलवर को 53/6, हनुमानगढ़ ने उदयपुर को 34/02 व सिरोही ने टोंक को 36/35 से हराया।
दिनभर चले मैचों में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। जिनमें दिलीप सिंह आडसर, श्याम चौधरी, शिखर चंद डागा, विजय उपाध्याय, जितेंद्र नय्यर, जेपी व्यास, शशि शर्मा, कौशल दुगड़, विनोद बाफना, देवकिशन मारु, प्रदीप उपाध्याय, डॉ सिद्धार्थ असवाल, पंकज अग्रवाल, प्रणव ज्योति दास, वेद व्यास, बजरंग तंवर, राजाराम सिगड़, सुधा आचार्य, सब इंस्पेक्टर सुमन शेखावत, कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा, भवानी पाईवाल, जगदीश सोलंकी, घनश्याम लोहिया, डॉ.रजत सिंगारिया, अश्विनी सिंगारिया, चेतन सिंह पंवार, कलावती

, सुमन छाजेड़, विमला डुकवाल, उपासना जैन, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मान सिंह, राजस्थान बॉस्केटबॉल संघ व ओलंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष अजीत सिंह राठौड़, श्याम सोनी, भंवर पुरोहित, युधिष्ठिर सिंह भाटी, प्रदीप सारस्वत, कल्पना स्वामी शामिल रहे।

बीकानेर बॉस्केट बॉल संघ अध्यक्ष दुर्गासिंह शेखावत ने बताया कि रविवार को प्रतियोगिता का सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला होगा। जिसमें विधायक सिद्धि कुमारी व विधायक बिहारीलाल विश्नोई सहित राजनीति, व्यापार, समाजिक क्षेत्र की विभिन्न हस्तियां शिरकत करेंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular