







बीकानेरabhayindia.com भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट, की कार्यकारिणी की मिटिंग रविशेखर मेघवाल की अध्यक्षता में हुई।
इस दौरान 28 फरवरी को प्रस्तावित मेघवाल समाज के सामूहिक विवाह समारोह को लेकर चर्चा की गई। हर वर्ष यह कार्यक्रम 28 जनवरी को होता है। इस बार कोरोना माहमारी को देखते हुए इसे एक माह के लिए स्थगित कर दिया गया था।
आज हुई बैठक में यह निर्णय किया गया कि १० फरवरी तक सामुहिक विवाह के लिए आवेदन लिए जाएंगे। विवाह योग्य लड़के की उम्र 21 वर्ष व लड़की की उम्र 18 वर्ष की होनी चाहिए, इसके लिए प्रार्थी को जन्म प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ उपलब्ध करवावे। प्रधान ट्रस्टी पाना देवी मेघवाल ने कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को सामूहिक विवाह की पूर्व तैयारी मे जुट जाने के लिए कहा। बैठक में पप्पुराम पंवार, मांगीलाल चन्दन, अनिल कुमार धर्ट, जेठमल मेघवाल, लक्ष्मण मेघवाल, प्रकाश चन्द मेघवाल आदि शामिल हुए।



