Wednesday, April 24, 2024
Hometrendingबीकानेर : जयकारों के साथ रामदेवरा के लिए रवाना हुआ पैदल जत्था,...

बीकानेर : जयकारों के साथ रामदेवरा के लिए रवाना हुआ पैदल जत्था, कोलकाता से आए श्रद्धालु, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
  • बीकानेर abhayindia.com‘लाछां सुगना कर हर री आरती, हरजी भाटी चंवर ढुळे, खम्मा-खम्मा रे कंवर अजमाल रा…फिजाओं में गूंजती बाबा रामदेवजी की आरती।

ज्योत के बाद प्रसाद वितरण किया गया। बाबा रामदेव के धोक लगाने के बाद हाथों में ध्वाजाएंं लेकर श्रद्धालु जयकारों के साथ आगे बढ़ गए। संघ के विमल केडिया ने अभय इंडिया को बताया कि बीते पांच साल से रामदेवरा पैदल जा रहे हैं। हर बार इसी माह में पैदल जाते हैं, इसके लिए कोलकाता से आते है।news ramdvee

इस बार 60 सदस्यों का दल पैदल जा रहा है। इसमें 40 श्रद्धालु कोलकाता से आए हैं, शेष बीकानेर से आए हैं। उन्होंने बताया कि पैदल यात्रियों का जत्था एक सप्ताह में रामदेवरा पहुंच जाएगा।

फूलों की होली होगी…

संघ के जेठमल रंगा ने बताया कि सुख-समृद्धि, जन कल्याण की भावना मन में लिए पैदल संघ जा रहा है। बाबा के प्रति आस्था है, श्रद्धा है वो हर भक्त की सुनता है। इसी आश के साथ खींचे चले आते हैं। संघ की अंजू मोहता, संतोष कुमार, हरीदास चांड़क के अनुसार रामदेवरा पहुंचने के बाद पूजा-अर्चना के साथ ही लोक देवता बाबा रामदेव को पुष्पों से होली खेलाई जाएगी, भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। इससे पूर्व बीकानेर स्थित मंदिर में पुजारी पंडित भंवरलाल पुरोहित ने विधिवत रूप से ज्योत आरती की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular