








बीकानेर abhayindia.com कोरोना संक्रमण के कारण अस्त-व्यस्त हुए जनजीवन को पटरी पर लाने के लिए केन्द्र सरकार ने 68 दिन तक चले लॉकडाउन को खत्म कर एक जून से अनलॉक फेज-1 शुरु करने की घोषणा कर दी है। इससे पहले ही दिन लोग कोरोना संक्रमण खौफ से बेपरवाह हो गये और सिस्टम भी नाकामी की नजर आने लगी।
छूट के चलते सोमवार को शहर के बाजारों, दुकानों, बैंकों, पान गुटखों की दुकानों पर इस कदर भीड़ उमड़ी, मानो मेला लगा हो। ऐसे में साफ तौर पर नजर आया कि 68 दिनों बाद भी लापरवाह लोग कोरोना बचाव में महत्वपूर्ण सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के उपयोग की महत्ता को पूरी तरह से नहीं समझ पाए हैं।
बीकानेर : कोरोना जांच कराने के लिये खुद ही बढाने लगे कदम, कैम्प में…

लॉकडाउन खत्म कर सरकार ने कोरोना से बचने के लिए एक तरह से बॉल अब जनता के पाले में डाल दी है। ऐसे में अब हमें और अधिक सतर्क रहने की ज़रुरत है यानी अब अपनी सुरक्षा हमारे ही हाथों में ही है। लेकिन लॉकडाउन में छूट के बाद जिस तरह से बाजार खुलने पर लोगों की भीड़ उमड़ी उसमें किसी भी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग देखने को नहीं मिली।
राजस्थान में अनलॉक 1.0 के पहले ही दिन कोरोना विस्फोट, 149 नए केस, चार मौत…
सैटेलाइट अस्पताल के पीछे सफाई का नामोनिशां नहीं, क्षेत्र के लोग विकट हालात में…





