Thursday, May 9, 2024
Hometrendingबीकानेर : सुकन्‍या समृद्धि और लोक भविष्य निधी खाते खोलने के लिए...

बीकानेर : सुकन्‍या समृद्धि और लोक भविष्य निधी खाते खोलने के लिए विशेष शिविर 17 से

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com डाक विभाग की ओर से 17 जनवरी से 28 फरवरी 2022 तक बीकानेर मण्डल में सुकन्या समृद्धि खाते और लोक भविष्य निधी पीपीएफ खाते खोलने का विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। बीकानेर डाकघर के अधीक्षक एस. आर. खत्री ने बताया कि यह शिविर पोस्टमास्टर जनरल, राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर सचिन किशोर के मार्गदर्शन में शुरू किया जा रहा है। सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के उज्जवल एवं सुरक्षित भविष्य के लिए तथा लोक भविष्य निधि खाता समस्त नागरिकों के लिए लाभदायक है।

खत्री ने बताया कि बीकानेर मण्डल में इस वित्‍तीय वर्ष में दिनांक 31.12.2021 तक सुकन्या समृद्धि योजना के 10506 खाते खोले जा चुके है। पूर्व में इस वित्तिय वर्ष में दिनांक 22.06.2021 से 21.08.2021 तक 51 दिवसीय सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोलने का विशेष अभियान चलाया गया था जिसमें बीकानेर मण्डल में कुल 8525 खाते खोले गए।

उन्‍होंने बताया कि 17 जनवरी से शुरू हो रहे विशेष अभियान में बीकानेर मण्डल के प्रत्येक डाकघर में सुकन्या खाते और लोक भविष्य निधि खाते खोलने की विशेष व्यवस्था की गई है, बीकानेर के गॉवों में स्थित शाखा डाकघरों में भी सुकन्या और लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) के खाते खोले जायेंगे।

सुकन्या समृद्धि योजना का खाता 10 वर्ष तक की बालिका का खोला जा सकता है। यह खाता मात्र 250/- रूपये में खोला जा सकता है तथा वित्तिय वर्ष में राशि रू एक लाख पचास हजार तक जमा करवाए जा सकते है। सुकन्या समृद्धि योजना का खाता बालिका के मातापिता अथवा वैधानिक संरक्षक के द्वारा खुलवाया जा सकता है तथा पूरे भारत वर्ष में एक बालिका का एक ही सुकन्या खाता खुल सकता है। वर्तमान में इस खाते में ब्याज दर 7.6 प्रतिशत है, जो कि सर्वाधिक है।

लोक भविष्य निधि खाता किसी भी आयु वर्ग के समस्त नागरिकों का खोला जा सकता है। यह खाता राशि 500/- रूपये से खोला जा सकता है तथा इस खाते में एक वित्‍तीय वर्ष में राशि रुपये एक लाख पचास हजार तक जमा करवाए जा सकते है। वर्तमान में इस खाते में ब्याज दर 7.1 प्रतिशत है। सुकन्या एवं पीपीएफ खाते में जमा वाली राशि पर आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत छूट मिलती है।

पूर्व मंत्री भाटी ने एक बार फिर चढ़ाई बांहें, अबकी बार दी धरने के अलावा भूख हड़ताल की चेतावनी…

तलवारबाजी-फायरिंग के मामले में अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार, दुकान को किया…

राजस्‍थान : 8 दिन में 8 गुना बढ़ गए कोरोना के एक्टिव केस, सबसे ज्‍यादा जयपुर में, बीकानेर में…

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular