बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के अंबेडकर सर्किल के पास पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार शाम एक युवक पर हथियारों से हुए जानलेवा हमले में युवक के जख्मी होने के मामले में पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने कहा है कि आरोपियों को जल्द ही दबोचा जाएगा। इसके लिए टीमें गठित की गई है। लेकिन, दो पक्षों के झगड़े को सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश नहीं होनी चाहिए। ऐसे हालात हम किसी सूरत में उत्पन्न नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि दुकान के पजेशन को लेकर दो पक्षों में विवाद के चलते हमले की वारदात हुई। इससे संबंधित पूर्व के मामले में भी आरोपियों को पकड़ा गया है, इस मामले में भी आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी यादव ने सभी पक्षों से कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।