बीकानेर Abhayindia.com डेंगू के डंक से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए घर-घर, गली-गली, मोहल्लों तक दस्तक दी जा रही है। जिला कलक्टर के निर्देश में बनाई गई टीमों मे ब्लाक टू टीम सुपरवाईजर राजेश व्यास के नेतृत्व में रविवार को बंगला नगर व आसपास के क्षेत्रों में लोगों के घरों मे पहुंची और डेंगू लार्वा का खातमा कराने के लिए लोगों को जागरुक किया।
इस दौरान एमपी कॉलोनी डिस्पेंसरी सीएचए नर्सिंग स्टाफ रमा पारीक, राजेश कुमार, बजरंग कौशल खत्री, मुगल बीएलओ दिलीप कुमार, रघुवीर सिंह, मनीष कुमार, अनिल सुथार, रविन्द्र सिंह, पवन कुमार, रघुवीर सिंह, मनीष कुमार,अनिल सुथार, रविन्द्र सिंह, गेपल कृष्ण वर्मा, हेमंत सोनी आदि ने लार्वा को मच्छर बनने से रोकने के लिए जागरुक किया।