Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : ताकि संक्रमण से बच सके लोग, वितरित होंगे 11...

बीकानेर : ताकि संक्रमण से बच सके लोग, वितरित होंगे 11 हजार मास्क, गंगाशहर में हुआ आगाज …

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सेठ छगनमल जमना देवी डागा चेरिटेबल ट्रस्ट एवं भाजपा गंगाशहर मण्डल के साथ संयुक्त तत्वाधान में भीनासर स्थित तेरापंथ भवन में बुधवार को मास्क वितरण कार्यक्रम का आगाज किया गया।

ट्रस्ट के तत्वावधान में 11 हजार मास्क का वितरण किया जाएगा। गंगाशहर मण्डल महामंत्री व ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष शिखर चन्द डागा ने बताया कि ‘कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की प्रेरणा से ‘सेवा ही संगठन के तहत मेरा बूथ कोरोना से मुक्त बूथ’ प्रकल्प के तहत 11000 मास्क गंगाशहर मण्डल के सभी बूथ अध्यक्षों, पार्षदो व मण्डल पदाधिकारियों को किए जाएंगे।

डागा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा गंगाशहर मण्डल के साथ मिलकर लगातार सेवा के कार्य में जुटा है। इसमें सेनेटाइजर, गायों के लिए हरा चारा व श्वानों के लिए रोटियों की व्यवस्था की जा रही है। शहर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने ट्रस्ट के साथ गंगाशहर मण्डल की ओर से कराए जा रहे सेवा कार्यों सराहना की।

मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा ने बताया कि इस अवसर पर 1100 मास्क का मंडल अध्यक्ष को भेंट किए। कार्यक्रम में शिखर डागा, मोहन सुराणा, इस अवसर पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, अशोक बोबरवाल , मनीष बाफना, माणक डागा,पानमल डागा, सुशील डागा,मगाराम नाई, प्रकाश मेघवाल, कैलाश सोनी, शिव बच्छ, कमल गहलोत, शिव मारू, मूलचंद दैया, रघुवीर प्रजापत, गोविन्द, शिवशंकर, मनोज जोशी, रानीबाजार मण्डल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, शांति लाल गहलोत, महिला मोर्चा महामंत्री सरिता नाहटा, ,मनोज राजपुरोहित,पार्षद सुमन छाजेड़,मंजू सोनी, भंवर साहू, बजरंग सांखला,शिव पडि़हार, रामदयाल पंचारिया आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular