








बीकानेरAbhayindia.com भारत संचार निगम लिमिटेड में आज एससी. एसटी. एम्प्लोयी वेलफेयर एसोसिएशन के बीकानेर कार्यालय का उद्घाटन राजस्थान सर्किल के मुख्य महाप्रबंधन संदीप गोविल ने एक सादे समारोह में किया।
बीकानेर जोन के महाप्रबंधक एनराम, महाप्रबंधक प्रचालन ओपी खत्री, उप महाप्रबंधक ब्रिजेश कटारिया व आंतरिक वित्त सलाहकार रवि सोनी उपस्थित रहे। एसोसिएशन के जिला सचिव मनोज चौहान व जिला अध्यक्ष ललित आसेरी ने आभार जताया।
समारोह में एससी. एसटी. एम्प्लोयी वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) के सभी सदस्यों के साथ बीएसएनएल के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।





