Thursday, May 15, 2025
Hometrendingबीकानेर : शिविर में 172 मरीजों की हुई स्क्रीनिंग, विश्व कैंसर...

बीकानेर : शिविर में 172 मरीजों की हुई स्क्रीनिंग, विश्व कैंसर दिवस…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय में जिला एनसीडी इकाई एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को विश्व कैसर दिवस के अवसर पर जन जागरूकता एवं कैंसर स्क्रीनिंग शिविर आयोजित हुआ।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि एनसीडी शिविर प्रभारी डॉ. संजय खत्री और विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच की गई और गैर संचारी रोगों की जानकारी एवं आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया गया। विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य पर जिला चिकित्सालय में सेमिनार का आयोजन भी किया गया।

इस दौरान डॉ. चम्पालाल सोनी, डॉ. पल्लवी वर्मा, डॉ. अनिता सिंह, डॉ. इशीका वशिष्ठ, डॉ वी.के गाँधी, डॉ. हिमाशु दाधीच, डॉ. इंदु दायमा व अन्य चिकित्सकों ने शिविर में अपनी सेवाएं दी। शिविर में कैंसर संबंधित स्क्रीनिंग की गई एवं बचाव एवं उपचार के बारे में बताया गया। शिविर में 172 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। जिनमें 3 महिलाओं का पेप्स स्मियर लिया गया। उच्च रक्तचाप के 10 नए रोगी पाए गए। फिजियोथेरेपी में डॉ. मनीष गहलोत एवं डॉ. रिशी शर्मा द्वारा 28 मरीजों को थैरेपी दी गई। शिविर में जिला एनसीडी इकाई से धनराज (एल.टी), पुनि रंगा, उमेश पुरोहित, गिरधर गोपाल किराडू साथ ही एनओएचपी इकाई से संजय कुमार, डेन्टल हाईजीनिस्ट एवं एनटीसीपी शाखा से कमल पुरोहित ने सहयोग प्रदान किया।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular