Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingबीकानेर : दलगत राजनीति से उठकर लड़े गोचर की लड़ाई, पूर्व मंत्री...

बीकानेर : दलगत राजनीति से उठकर लड़े गोचर की लड़ाई, पूर्व मंत्री भाटी का धरना जारी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की ओर से राज्य सरकार के खिलाफ गोचर, ओरण के कब्जाधारियों को पट्टे जारी करने के निर्णय के खिलाफ बेमियादी धरना 40 वें दिन भी जारी रहा। प्रदेशभर से धरने के समर्थन में कई स्थानों पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए जा रहे हैं, वही साधु-संतों का धरना स्थल पर आना जारी है।

गीतासार व गौ कथा का वाचन बालसंत श्रीछैल बिहारी ने किया। उधर गोचर दीवार निर्माण के लिए धर्म परायण महिला एवं पुरुषों ने दीवार निर्माण के लिए गुप्त राशि भेंट की।

भाटी प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि आज नागौर से आए संत रघुवीर महाराज ने धरना को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि गाय, गोचर व चारागाह के लिए जो भाटी की ओर से धरना दिया गया है, उसमें सदैव संत समाज साथ है, जरूरत पडऩे पर साधु -संत भी सरकार से टकराने में पीछे नहीं रहेंगे।

बांठिया ने बताया कि आज अजमेर जिले में गो-प्रेमी संस्था केजीएफ ग्रुप, कामधेनू सेना, गौरक्षा हिन्दू दल, बजरंग दल, गौ क्रान्ति सेना व विश्व हिन्दू परिषद ने अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर अजमेर के माध्यम से ज्ञापन दिया। समय रहते सरकार नहीं चेतती है, तो तीन मार्च को विधानसभा के घेराव करने की चेतावनी भी उक्त संस्थाओं ने दी है।

कथा में बालसंत छेल बिहारी ने सोलह संस्कारों का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि गाय के जीवन में गोचर भूमि आक्सीजन का कार्य करती है, बिना गोचर के गाय का संरक्षण असंभव है। बाहर से आए गो भक्तों का अभिनंदन देवकिशन चांडक, विजय उपाध्याय, गोगी बन्ना ने किया। धरना स्थल पर मुख्य रूप से दलीप सिंह माडाणी, गीता पुस्तक प्रचारक प्रभुदयाल राजपुरोहित, पृथ्वीसिंह, कोलायत से दुर्गाप्रसाद गहलोत, जेदसिंह राठौड़, महेश पुरोहित, शिवजी उपाध्याय, पूर्व सरपंच ब्रजमोहन सिंह पडि़हार, लक्ष्मण गहलोत, आरडी गहलोत, शिवलाल कुमावत आदि ने भागीदारी निभाई।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular