Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingबीकानेर : रक्तमित्र शरद सिंह ने रक्तदान कर मनाया जन्मदिन

बीकानेर : रक्तमित्र शरद सिंह ने रक्तदान कर मनाया जन्मदिन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com रक्तदान की पावन महिमा से आज हम सभी परिचित है। इसी महिमा से स्व प्रेरित बीकानेर ब्लड़ सेवा के रक्तमित्र शरद सिंह राठौड़ (वरिष्ठ लेखाकार, खनन मंत्रालय भारत सरकार)  ने अपने जन्मदिन को रक्तदान जैसे पुण्य कार्य का आयोजन करके इस शुभ दिवस को खास बनाया। इनके साथ, परिजनों और शिष्य गणों जितेन्द्र सिंह, भरत सिंह, भवानी सिंह और शिवराज सिंह ने भी रक्तदान कर जन्मदिन को अविस्मरणीय बनाया।

आपको बता दें कि शरद सिंह  राठौड़ पिछले तीन वर्षों से  अपनी बड़ी बहन स्व.  संगीता कंवर की स्मृति में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन अचीवर्स अकेडमी बीकानेर टीम के साथ करते है और अपने जन्मदिन को भी रक्तदान की महान सेवा से अनूठा और यादगार बनाते है।

इस अवसर पर राजकीय रक्तकोष पीबीएम के विभागाध्यक्ष डॉ देवराज आर्य, वरिष्ठ प्रदर्शक डॉ कुलदीप मेहरा और रक्तमित्र मुकुन्द ओझा सारस्वत, भैरूरतन ओझा इत्यादि मौजूद रहे। बीकानेर ब्लड सेवा समिति के संचालक रवि व्यास पारीक, सह संचालक इन्द्र कुमार चाण्डक , इंस्पेक्टर अरविन्द सिंह शेखावत और रक्तप्रभारी विक्रम इछपुल्याणी अरोड़ा आदि ने शरद सिंह को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए लम्बी एवं स्वस्थ आयु की कामना करते हुए सभी रक्तदाताओं का आभार जताया।
Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular