







बीकानेर abhayindia.com रक्तदान की पावन महिमा से आज हम सभी परिचित है। इसी महिमा से स्व प्रेरित बीकानेर ब्लड़ सेवा के रक्तमित्र शरद सिंह राठौड़ (वरिष्ठ लेखाकार, खनन मंत्रालय भारत सरकार) ने अपने जन्मदिन को रक्तदान जैसे पुण्य कार्य का आयोजन करके इस शुभ दिवस को खास बनाया। इनके साथ, परिजनों और शिष्य गणों जितेन्द्र सिंह, भरत सिंह, भवानी सिंह और शिवराज सिंह ने भी रक्तदान कर जन्मदिन को अविस्मरणीय बनाया।
आपको बता दें कि शरद सिंह राठौड़ पिछले तीन वर्षों से अपनी बड़ी बहन स्व. संगीता कंवर की स्मृति में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन अचीवर्स अकेडमी बीकानेर टीम के साथ करते है और अपने जन्मदिन को भी रक्तदान की महान सेवा से अनूठा और यादगार बनाते है।



