बीकानेर abhayindia.com इस वर्ष पूर्व न्यायाधीश एवं वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय माणक गुप्ता की स्मृति में इन्टीग्रेटेड फोर ह्यूमन सर्विसेज सोसायटी व शिक्षा हाई स्कूल द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए ‘‘माणक रत्न अवार्ड’’ वायदा कारोबार के विश्लेषक, प्रमुख व्यवसायी भिन्न-भिन्न सामाजिक गतिविधियो में जुडे बीकानेर निवासी पुखराज चोपड़ा को दिया गया।
कार्यक्रम में कुछ सांस्कृतिक झालकियाँ जिसमे शिक्षा हाई स्कूल के छात्रा-छात्राओ द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतिया दी गई। जिसमे प्रमुखतः छोटे-छोटे बच्चो द्वारा मिड ब्रेन थैरेपी द्वारा आँख पर पटटी बाँधकर कलर व आकृति को पहचाना था।
कार्यक्रम में स्व. माणक गुप्ता का जीवन परिचय पर एक डोक्यूमेन्ट्री भी दिखाई गई। जिसमें उनकी जीवन यात्रा का संक्षिप्त वर्णन था जिसे देखकर उपस्थित साथियों की आँखे नम हो गई। कार्यक्रम का संचालन कवियत्री एवं लेखिका अनामिका जोशी ने किया।