Sunday, May 12, 2024
Hometrendingबीकानेर : चौथे चरण में लूणकरनसर में शनिवार को होगा मतदान

बीकानेर : चौथे चरण में लूणकरनसर में शनिवार को होगा मतदान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पंचायत राज आम चुनाव 2020 के  चौथे   और अंतिम चरण में लूणकरनसर पंचायत समिति के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव करवाने के लिए मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर पाॅलिटेक्निक काॅलेज से शुक्रवार को रवाना किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान दलों की भूमिका अहम है, स्वतंत्र एवं और निष्पक्ष होकर, मतदान सम्पन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से सपन्न हो, इसके लिए सभी बंदोबस्त किए गए है। उन्होंने कहा कि लूणकरणसर पंचायत समिति में चुनाव करवाने के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को एरिया मजिस्ट्रेट व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को लगाया गया है। ये अधिकारी मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनी रहे, इस पर पैनी नजर रखेंगे। उन्होंने मतदान दल अधिकारियों को कहा कि मतदान के दौरान कोविड-19 को लेकर जारी एडवाईजरी की स्वयं पालना करते हुए मतदाताओं से भी इसकी पालना करवाई जाए। कोई भी मतदाता बिना मास्क के मतदान केन्द्र में प्रवेश नहीं करे यह सुनिश्चित किया जाए। जिला पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सिंह कृष्णिया ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान केन्द्रों पर पुलिस जाब्ता लगाया गया है। मतदान कार्मिक किसी भी पक्ष से प्रभावित हुए बिना मतदान संपन्न करवाएं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एच. गौरी ने बताया कि चैथे चरण में लूणकरनसर पंचायत समिति में पंचायत समिति के 21 सदस्यों और जिला परिषद के 4 सदस्यों के चुनाव के लिए शनिवार को सुबह 7.30 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जायेंगे। गौरी ने बताया कि लूणकरनसर पंचायत समिति में 1 लाख 51 हजार 811 मतदाता वोट डालंेगे। इसमें 80 हजार 736 पुरूष तथा 71 हजार 75 महिला मतदाता शामिल है। उन्होंने बताया कि वोड डालने के लिए 202 बूथ बनाए गए है। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संकल्प शर्मा ने अंतिम प्रशिक्षण में तकनीकी जानकारी दी।

इस अवसर पर नियुक्ति प्रकोष्ठ के अधिकारी अजीत सिंह राजावात, नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, यूआईटी सचिव मेघराज सिंह मीना, निर्वाचक पंजीयन अधिकारी लूणकरनसर भागीरथ साख, सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी शिवप्रसाद गौड सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular