Sunday, April 20, 2025
Hometrendingबीकानेर : नशे का सप्लायर पुलिस के हत्थे चढा, सरगना की तलाश 

बीकानेर : नशे का सप्लायर पुलिस के हत्थे चढा, सरगना की तलाश 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर abhayindia.com नशीली दवाओं के तस्करों ने बीकानेर में एक बार फिर सक्रियता बढा दी है, इन तस्करों के तार यहां दवा के बड़े कारोबारियों से जुड़े हुए है। हालांकि बीते साल पुलिस की सख्ताई के कारण बीकानेर में नशीली दवा तस्करों के पांव उखड गये थे, लेकिन लॉकडाउन में डोडा पोस्त और अफीम तस्करी पर अंकुश लगने के बाद नशीली दवाओं की डिमांड बढने के बाद तस्करों ने सक्रियता बढा दी है।

Mahaveer Ranka
Mahaveer Ranka
दवाओं की तस्करी से जुड़े एक कुख्यात सप्लायर अभी रविवार रात ही श्रीडूंगरगढ पुलिस के हत्थे चढा है, जिसकी बोलेरो से पुलिस ने नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद की। पता चला है कि गिरफ्त में आया यह सप्लायर बीकानेर में सादुलगंज के किसी दवा माफिया के ठिकाने से नशीली दवाओं की खेप लेकर जयपुर के लिये रवाना हुआ था, लेकिन पुलिस के हत्थ चढ गया, पुलिस इससे नशीली दवा तस्करों के सरगनेे का नाम उगलाने में जुटी है।

गिरफ्त में आया मुलजिम तोलाराम पुत्र लिच्छूराम जाट कुचौर आगुणी का है, जिसने पूछताछ में बताया कि उसे बीकानेर से बोलेरो गाड़ी में आये दो जनें नशीली दवाओं की खेप पहुंचा गये थे। फिलहाल प्रारंभित पूछताछ में आरोपी सच्चाई नहीं उगल रहा है, पुलिस को आंशका है कि सप्लायर के तार बीकानेर में नशीली दवा माफियाओं के किसी बड़े गिरोह से जुड़े हुए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसने न्यायालय में पेशकर एक दिन के रिमांड पर लिया है।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular