Saturday, May 4, 2024
Hometrendingबीकानेर पुलिस का हुआ पुष्प वर्षा व थाली बजाकर स्वागत, सीओ सिटी...

बीकानेर पुलिस का हुआ पुष्प वर्षा व थाली बजाकर स्वागत, सीओ सिटी ने कहा….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com  बीकानेर में आज एडीशनल एसपी पवन कुमार मीणा, सीओ सीटी सुभाष शर्मा, नयाशहर थानाधिकारी गुरु भूपेन्द्र, कोतवाली थानाधिकारी नवनीत कुमार सहित पुलिसकर्मियों ने कोटगेट से कर्फ्यू क्षेत्र तक पैदल मार्च किया। दाऊजी रोड, मोहल्ला चूनगरान, ब्रह्मपुरी चौक, एकता स्टैंड व सोनगिरी कुआंं पर पुलिस कर्मियों का स्वागत पुष्प वर्षा व थाली बजाकर किया गया।

वार्ड नंबर 73 के निवासियों के द्वारा आयोजित पुष्पवर्षा के दौरान हाफिज फरमान अली ने कुरान पाक की तिलावत और पंडित कैलाश व्यास ने गीता के श्‍लोक का उच्चारण कर पूरे मोहल्ले को गुंजायमान किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा, सीओ सिटी सुभाष शर्मा, एसएचओ धरम पूनिया, गुरु भूपेंद्र सिंह, नवनीत सिंह, प्रदीप चारण सहित मेडिकल स्टाफ से डॉक्टर नुमान, डॉक्टर जिब्रान, इंसाफ अली, फरमान अली, फिदा हुसैन, रजब अली, आवेद हसन और मीडियाकर्मियों का पुष्पवर्षा और थाली-ताली बजाकर स्वागत किया गया। हाफिज फरमान ने बताया कि माहे रमजान के पाक महीने में देश की अमन ओर चेन की दुआएं मागी जा रही हैं। वहीं, प्रदेश कांग्रेस सचिव ज़िया उर रहमान आरिफ ने बताया कि कोरोना योद्धा मुस्‍तैदी के साथ आमजन की सुरक्षा मे लगे हैं, इसीलिये आमजन सुरक्षित हैं।

इस मौके पर वार्ड पार्षद मेहनाज बानो, मोहम्मद उमर सिंधी, पूर्व आयुक्त हाजी मौला बक्स, अल्ताफ हुसैन, इरफान अली, रमजान अली, ताहिर हसन, शमसाद अली अधिवक्ता, पंडित कैलाश व्यास, कमल श्रीमाली, रमजान हुसैन अतारी, प्रहलाद तिवाड़ी, मोहम्मद फारूक, डॉक्टर जैनुल आबेदीन, शाहिद अहमद, बलदेव बिनानी, महेश सोनी, यकिनुदिन डग्गा, जाकिर हुसैन पप्पी ने कोरोना योद्धाओं का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। एडवोकेट परवेज़ अहमद सिंधी ने बताया कि सरकार द्वारा एडवाजरी की पूरी पालन की जा रही हैं, कोरोना योद्धा जो अपने परिवार से दूर रह कर हमारे जीवन रक्षक बन कर हिफ़ाजत करनेवालों की सलामती की दुआ मांगी जा रही हैं।

सीओ सिटी सुभाष शर्मा ने कहा की लोगों ने आज पुलिस का अभिवादन किया है, लेकिन मैं सभी से ये आग्रह करना चाहता हूँ की सब अपने-अपने घरों में रहें, बिना वजह कोई बाहर न निकलें, अगर जनता हमारा सम्मान करना चाहती है तो असली सम्मान यही है की वो अपने घरों पर ही रहें इसी को हम अपना सबसे बड़ा सम्मान मानेंगे।

सीएम गहलोत ने कहा- संकट की घड़ी में उद्योगों को देंगे संबल, बीकानेर के उद्यमियों ने…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular