Monday, January 27, 2025
HometrendingBikaner Police : अवैध अफीम व आईपीएल सट्टे के रूपयों सहित एक...

Bikaner Police : अवैध अफीम व आईपीएल सट्टे के रूपयों सहित एक आरोपी अरेस्‍ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में पांचू थाना पुलिस ने विशेष अभियान अवैध मादक पदार्थों के धरपकड व खरीद फरोख्‍त के तहत कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को अरेस्‍ट किया है। आरोपी के कब्जे से आईपीएल सट्टे के 01 लाख 72 हजार रूपये, एन्ड्रॉईड फोन व लाखों के हिसाब किताब जप्त किया गया है। गिरफ्तारशुदा आरोपी से गहनता से अनुसंधान जारी है।

आईजी ओमप्रकाश, एसपी तेजस्वनी गौतम व एएसपी ग्रामीण प्यारेलाल श्योराण के निर्देशन में सीओ नोखा हिमांशु शर्मा के निकटतम सुपर विजन में मादक पदार्थ की तस्करी के रोकथाम के अभियान के दौरान आज रामकेश मीणा एसआई थानाधिकारी पुलिस थाना पांचू व टीम द्वारा दौराने गश्त खास मुखबिर इत्‍तला पर मुख्य बाजार ग्राम पांचू में जितेन्द्र इलेक्ट्रॉनिक दुकान में अभियुक्त जेठाराम जाट पुत्र श्रवणराम उम्र 27 वर्ष निवासी पांचू पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर को गिरफ्तार कर कब्जे से 29.30 ग्राम अफीम, आईपीएल सट्टे के 172000 रुपये, एन्ड्रोइड फोन, लाखों के हिसाब किताब जप्त कर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार आनन्द कुमार पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना बज्जू जिला बीकानेर को सुपुर्द किया गया।

कार्यवाही करने वाली टीम

रामकेश मीणा उपनिरीक्षक, गंगाराम एचसी 01, रामनिवास एचसी 230, भैरूदान कानि 1771, रामेश्वरलाल कानि 467, बलवान कानि 722, सोनू खिची कानि 989, लीलाराम कानि 1341 पुलिस थाना पाँचू (बीकानेर) टीम में शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular