








बीकानेर abhayindia.com आज रविवार को राजस्थानी भाषा के प्रथम राजस्थानी शब्दकोश के रचयिता पद्मश्री सीताराम लालस की जयंती एवं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में नेहरू शारदा विद्यापीठ महाविद्यालय बीकानेर और राजस्थानी मोट्यार परिषद के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय परिसर में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के राजस्थानी विभाग की प्रभारी डॉ मेघना शर्मा, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ प्रशांत बिस्सा और राजस्थानी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं मोट्यार परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ गौरीशंकर प्रजापत व राजस्थानी मोट्यार परिसद के बीकानेर संभाग अध्यक्ष डॉ हरिराम बिश्नोई के नेतृत्व में प्रतिभागियों ने सीताराम द्वारा रचित राजस्थानी शब्दकोश पर हाथ रखकर शपथ ली।
शपथ में प्रतिभागियों ने सीताराम लालस के जीवन परिचय से रूबरू होते हुए यह प्रतिज्ञा की कि हम पूरे तन ,मन, धन से राजस्थानी भाषा साहित्य के संवर्धन और मान्यता हेतु हर संभव प्रयास करेंगे और आमजन को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
कार्यक्रम में बोलते हुए वक्ताओं ने बताया कि राजस्थानी भाषा के शब्दकोश में ढाई लाख शब्दों का एकत्रीकरण कर सीताराम ने राजस्थानी साहित्य को अमर कर दिया, हम सब को उन शब्दों को सहेजना और उनको बोलचाल की भाषा मे उपयोग में लेना चाहिए।
आयोजन में डॉ दिनेश सेवग, डॉ समीक्षा व्यास, उपाध्यक्ष मोट्यार परिषद सरजीत सिंह, मुकेश रामावत, प्रशांत जैन, डॉ गोपालकृष्ण व्यास, डॉ मुकेश किराडू, डॉ यज्ञेश नारायण, राजकुमार पुरोहित, राजेश पुरोहित, रश्मि आचार्य, हेमा पारीक, जगदीश जोशी आदि उपस्थित रहे।





