Wednesday, November 19, 2025
Hometrendingस्‍कूली क्रिकेट और तीरंदाजी में बीकानेर के खिलाड़ियों ने फहराया सफलता का...

स्‍कूली क्रिकेट और तीरंदाजी में बीकानेर के खिलाड़ियों ने फहराया सफलता का परचम

AdAdAdAdAdAd

बीकानेर Abhayindia.com राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता माध्यमिक विद्यालय 17, 19 वर्ष लड़कियों में बीकानेर की क्रिकेट टीमों ने दोनों वर्गों में फाइनल में स्थान बनाया और नया कीर्तिमान बना दिया। बालोतरा में 19 वर्ष वर्ग के अंतिम चार के मुकाबले में बीकानेर ने जयपुर को हराया तो बांसवाड़ा में चल रहे 17 वर्ष में बीकानेर ने उदयपुर को हरा तहलका मचा दिया। उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा अनिल बोड़ा ने टीम के प्रशिक्षक ओम प्रकाश बिश्नोई और रोहित बिश्नोई को बधाई दी और बालिकाओं को पूरा प्रेरित कर फाइनल जीतने के लिए मानसिक मजबूत करने को कहा।

दूसरी तरफ धौलपुर में चल रही स्कूली तीरंदाजी में बीकानेर के खिलाड़ियों ने 17, 19 दोनों ही वर्गों में पदकों की झड़ी लगा कर बीकानेर का नाम रोशन किया। पार्थ कंडारा ने 17 वर्ष रिकवर में स्वर्ण जीता तो इंडियन राउंड में टीम ने स्वर्ण जीता वहींं, इसी आयु वर्ग में लड़कियों के वर्ग में मढ़ गांव के सरकारी स्कूल की कुमकुम ने दो स्वर्ण पदक जीते। इसी आयु वर्ग में मानसदीप ने एक रजत और एक कांस्य, हर्षित ने एक रजत और रोहित ने एक कांस्य जीता। जबकि 19 वर्ष आयु वर्ग में श्यामसुंदर राणावत ने दो स्वर्ण पदकों पर व्यक्तिगत 40 मीटर और एलिमिनेशन में कब्जा किया। इसी आयु वर्ग लड़कियों में 30 मीटर इवेंट में संयोगिता ने स्वर्ण जीता जबकि मिक्सड मुकाबले में श्यामसुंदर और संयोगिता ने रजत जीता।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!