








बीकानेरAbhayindia.com मोहता चौक क्षेत्र में पुराने डाकघर के समीप गली में एक मकान के अंडर ग्राउण्ड में पानी का रिसाव हो रहा है। मकान में रहने वाले कैलाश, सावित्री व्यास, कमल ने रोष जताते हुए बताया बीते करीब एक माह से यह पानी आ रहा है, कई बार नया शहर स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय में इसकी शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।
कैलाश के अनुसार पानी सुबह के समय जलदाय विभाग की ओर से जब सप्लाई खोलते है, तो उस समय में अंडरग्राउण्ड में आने लगता है। इसको बार-बार निकालना पड़ता है। पानी का रिसाव निरंतर होने से मकान का नुकसान पहुंच रहा है। घर में रहने वाले सदस्यों ने समस्या का निस्तारण कराने की मांग जलदाय विभाग से की है।





