बीकानेर abhayindia.com स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए चिकित्सा विभाग ने जिलों में प्रभारी नियुक्त किए हैं। इनको अस्पतालों की व्यवस्था जांचने का जिम्मा दिया गया है, ताकि व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो सके। इसके लिए जयपुर से अलग-अलग जिलों में प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं।
प्रदेश में चिकित्सा विभाग ने जिले के प्रभारी अधिकारियों को अस्पतालों के हाल जानने एवं कमियों को पूरा कराने के आदेश दिए हैं। प्रभारी अधिकारी सम्बन्धित जिले में निरीक्षण कर रिपोर्ट करेंगे, जिससे कि सुधार हो सके। इसके लिये संयुक्त निदेशक डॉ.देवेन्द्र चौधरी को बीकानरे का प्रभारी नियुक्त किया है। उन्होंने गुरुवार को यहां राजकीय जिला अस्पताल (सैटेलाईट) निरीक्षण कर मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, प्रसव कक्ष, एनबीएसयू, वार्ड आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए।
बीकानेर : कलक्टर-एसपी ने किया मौत के हाईवे का निरीक्षण, दिए निर्देश …
इसके अलावा अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, सुविधाओं एवं अन्य योजनाओं का जायजा लिया तथा इस दौरान अस्पताल प्रभारी को समुचित व्यवस्थाएं रखने को लेकर निर्देशित किया। डॉ.देवेन्द्र चौधरी ने बताया निरीक्षण के दौरान पायी गई खामियों की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जायेगी।