Friday, May 3, 2024
HometrendingBikaner News : सुनील गज्जाणी को मिलेगा डॉ. सुरेन्द्र वर्मा बाल साहित्य...

Bikaner News : सुनील गज्जाणी को मिलेगा डॉ. सुरेन्द्र वर्मा बाल साहित्य शिखर सम्मान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com हिंदी-राजस्थानी में गद्य-पद्य विधा के लेखक सुनील गज्जाणी को वर्ष-2023 के नाट्य विधा का डॉ. सुरेंद्र वर्मा बाल साहित्य शिखर सम्मान प्रदान किया जायेगा।

संस्थान के संयोजक डॉ. राजकुमार निज़ात के अनुसार गज्जाणी को यह सम्मान मातेश्वरी बाल साहित्य शोध एवं विकास संस्थान, सिरसा (हरियाणा) के अंतर्गत अक्टूबर माह में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय बाल साहित्य सम्मेलन में नकद राशि सहित डॉ. सुरेंद्र वर्मा बाल साहित्य शिखर सम्मान से विभूषित किया जायेगा।

गौरतलब है कि सुनील गज्जाणी की हिंदी-राजस्थानी में पांच पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं तथा जिसमें से चार पुस्तकें पुरस्कृत हो चुकी हैं।

रचनाधर्मी के नाते गज्जाणी कविता, लघुकथा, कहानी, नाटक, पटकथा लेखन पर अपना समान अधिकार रखते हुए साहित्य को समृद्ध करने में अपना यथायोग्य सहयोग प्रदान गत ढ़ाई दशक से कर रहे हैं। सुनील गज्जाणी की रचनाएं जहाँ देश की प्रतिष्ठित पत्र-पात्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं।

प्रदेश-राष्ट्र स्तर पर गज्जाणी जहाँ सम्मानित, पुरस्कृत होते रहें हैं तो वर्ष-2023 में देश की प्रथम बाल साहित्य अकादमी प. जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी, जयपुर द्वारा उनकी बाल नाट्य पुस्तक “एक वन दो-दो राजा एवं तीन अन्य नाटक” को अकादमी के प्रथम पुरस्कार समारोह के अंतर्गत “यशवंत रुचिर बाल साहित्य पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular