Friday, May 17, 2024
HometrendingBikaner News : बीकानेर पूर्व से टिकट के लिए कौशल दुग्‍गड़ ने...

Bikaner News : बीकानेर पूर्व से टिकट के लिए कौशल दुग्‍गड़ ने समर्थकों के हुजूम के साथ ठोकी ताल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Kaushal Duggad Bikaner. Abhayindia.com राजस्‍थान विधानसभा चुनावों को देखते हुए बीकानेर में भी टिकट के दावेदार नेताओं ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है। इस बीच, बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी से टिकट के दावेदार कौशल दुग्‍गड़ ने शनिवार को चुनावी शंखनाद कर दिया। दुग्‍गड़ ने आज अपनी चुनावी यात्रा का आगाज देशनोक स्थित करणीमाता मंदिर में धोक लगाकर किया।

Kaushal Duggad

माताजी से आशीर्वाद लेने के बाद कांग्रेस नेता कौशल दुग्‍गड़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र अब बदलाव चाहता है। उन्होंने कहा कि यह विधानासभा क्षेत्र पिछले डेढ दशक से विकास से महरूम और पिछडऩेपन का शिकार है। ऐसे में क्षेत्र की जनता अब बदलाव चाहती है।

Kaushal Duggad

दुग्‍गड़ ने कहा कि कांग्रेस के साथ मेरा लंबा जुड़ाव रहा है। मैंने पूर्ण समर्पण भाव से पार्टी को अपनी सेवाएं दी है। अगर पार्टी ने मुझे बीकानेर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतरने का मौका दिया तो पिछले तीन चुनावों से कब्जा जमाये बैठी भाजपा की जीत पर ब्रेक लगा दूंगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करने के लिये निकाली जा रही इस यात्रा दौरान राजस्थान की कल्याणकारी गहलोत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिये प्रचार किया जायेगा।

समाजसेवी एवं उद्यमी कन्‍हैयालाल बोथरा ने कहा कि कौशल दुग्‍गड़ समाज सेवा में अग्रणी रहते हैं। इनकी प्रतिष्‍ठा भी है। बीकानेर क्षेत्र विकास के लिहाज से अब भी बहुत पीछे है इसलिए कौशल दुग्‍गड़ जैसे युवाओं को आगे आकर काम करना चाहिए। इसके लिए कांग्रेस पाटी को चाहिए कि वह इस बार दुग्‍गड़ को टिकट देकर चुनाव लड़ने का अवसर दें।

यात्रा में तेरापंथ समाज के पानमल डागा, एडवोकेट गणेशदान बिठ्ठू, खत्री पंजाबी महासभा के मनोज हंस, पूर्व पार्षद गजानंद शर्मा, निर्मल छंगाणी, जगदीश दान, बादल दान, धीरज भार्गव, सुरेन्द्र यादव, मोहम्मद रफीक कोहरी, गिरधारी डेलू, जुगल किशोर उपाध्याय, नारायण वाल्मिकी, जेठमल गहलोत, सुभाष धायल, मनोज सेवग, मोहम्मद वसीम, संतोष उपाध्याय समेत बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular