







Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर में जन्माष्टमी की धूम मची है। जगह-जगह सजावट की गई है। इसी क्रम में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोठारी अस्पताल में आकर्षक जन्माष्टमी सजाई गई है। अस्पताल में जन्माष्टमी सजावट करने वाली टीम में चांदरतन मूंदड़ा, सीताराम राजपुरोहित, बृजगोपाल व्यास, मीनाक्षी बोस, रमाकांत, श्याम स्वामी, अमित सेवग, दीपक ओझा, दिलीप चांवरिया आदि शामिल रहे।



