Thursday, May 15, 2025
Hometrendingश्री कान गणेशजी के लगाया छप्पन भोग...

श्री कान गणेशजी के लगाया छप्पन भोग…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com ब्रह्म सागर स्थित श्री कान गणेश मंदिर में बुधवार को छप्पन भोग का आयोजन किया गया इस अवसर पर मंदिर परिसर में रंगीन रोशनियों से सजावट की गई।

गणेशजी की प्रतिमा का विशेष शृंगार किया गया। मंदिर के महंत नरसिंह गहलोत, श्याम गहलोत ने बताया हर साल की भांति इसबार भी छप्पन भोग का आयोजन किया गया है। श्रद्धालु गोपाल गहलोत,विनय हर्ष ने बताया कि इस अवसर पर मिगसर की थाली का भोग गणेशजी के लगाया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की पकवान सामग्री तैयार की गई। शाम को महाआरती की गई।

भक्त मंडल में अशोक स्वामी, ओम कुमावत,विक्रम आचार्य, लालजी स्वामी,हीरा लाल सुथार,मयूरेश गहलोत, सूरज गहलोत,मीना गहलोत आदि ने भागीदारी निभाई।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular