Sunday, May 5, 2024
Hometrendingबीकानेर : 'नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की..., खूब सजी झांकियां...

बीकानेर : ‘नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की…, खूब सजी झांकियां…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

कान्हा के जन्म पर भक्तिमय हुआ शहर, गूंजे जयकारे…

बीकानेर Abhayindia.com सोमवार की रात घड़ी की सुइयां जब 12 बजा रही थी तो पूरा शहर ‘नंद के आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की, हाथी दिजे, घोड़ा दिजे और दिजे पालकी…के जयघोष से गूंज उठा। मौका था जगत के पालनहार कृष्ण कन्हैया के जन्मोत्सव का।

Sutharon Ki Badi Guwad Bikaner
Sutharon Ki Badi Guwad Bikaner

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सुथारों की बड़ी गुवाड़ स्थित श्री कोडाना पंच भैरव मंदिर प्रांगण में युवाओं की टीम के द्वारा सुंदर व आकर्षक झांकियां सजाई गई। इन झांकियों में विशेष आकर्षण यह रहा कि बाबा भैरवनाथ की प्रतिमा को भगवान श्री कृष्ण के रूप में शृंगारिक किया गया। साथ ही अन्य आकर्षक व रंग बिरंगी रोशनी से मंदिर परिसर की सजावट की गई। इस अवसर पर युवाओं की टीम में दिलीप जोशी राधे, आनंद, मनमोहन पुरोहित, लाला, सूरज, निखिल, चीनू, अशोक, सचिन, अजय पुरोहित, जीडी पुरोहित, जुगनू, अमरदीप, रोहित बोड़ा, उमेश शर्मा, रवि मारू, प्रेम शंकर पुरोहित, नवरत्न सुथार, विजय पुरोहित एवं पंच पाटा मंडल के द्वारा धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव को मनाया गया।

mdv colony
mdv colony
गायत्री मंदिर के समीप एक छोटी बच्ची ने धरा कान्हा का स्वरूप।

कृष्ण के जन्म पर लोगों ने थालियां बजाकर एक दूसरे को बधाइयां दी। मंदिरों में विशेष आयोजन हुए। खासकर कृष्ण मंदिरों में उत्सव सा माहौल रहा। वहीं घरों में लोगों ने जन्माष्टमी की झांकिया सजाई। प्रतीकात्मक रूप से मटकियां से बनाए गए कंस को फोड़ा गया।


पुष्करणा स्टेडियम क्षेत्र में बच्चों ने तैयार किया कंस मामा।

पंचामृत से अभिषेक…

घरों में कान्हा के बाल-गोपाल स्वरूप की प्रतिमाओं का पंचामृत से अभिषेक किया गया। शृंगार के बाद महा आरती हुई। घरों व मंदिरों में अलग-अलग तरह के पकवान तैयार कर कान्हा के भोग लगाया गया। पंजीरी और पंचामृत का प्रसाद वितरण किया गया। शहर में मरूनायक मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई।

बच्चों में उत्साह…

घर-घर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। खासकर बच्चों में जबर्दस्त उत्साह रहा। घरों में बच्चों ने झांकिया सजाई। कंस का पुतला बनाया।

Attachments area

Preview YouTube video बीकानेर के मरूनायक मंदिर ऐसे बनाया जा रहा है कंस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular