बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि रविवार को बारावफात पर भारतीय मुस्लिम शान्ति मिशन ने बीकानेर में बारावफात का जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारतीय मुस्लिम शान्ति मिशन के पदाधिकारियों ने उनसे मिलकर, जुलूस नहीं निकालने का निर्णय से अवगत करवाया है।
भारतीय मुस्लिम शांति मिशन और आईमा-ए-तन्जीम व भारतीय मुस्लिम शांति मिशन ने जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम को एक पत्र प्रस्तुत कर बताया गया है कि मिशन की तरफ से रविवार 10 नवंबर को जुलूस ए मोहम्मदी जो सुबह 8.30 बजे निकाला जाना है, वह अब सर्वसम्मति से निर्णय के बाद यह सुनिश्चित किया गया है कि जुलूसे मोहम्मदी नहीं निकाला जाएगा।
अयोध्या फैसला : बीकानेर में कायम रहेगी गंगा-जमुनी संस्कृति
भारतीय मुस्लिम शांति मिशन ने हस्ताक्षर युक्त पत्र देकर जिला कलक्टर को यह अवगत करवाएं है बारावफात पर जुलूस नहीं निकाला जायेगा। यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। भारतीय मुस्लिम शांति मिशन और आईमा-ए-तन्जीम द्वारा भारतीय संविधान का सम्मान व देश हित में यह फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह भी निर्णय लिया गया है कि बीकानेर शहर की सभी मस्जिदों में दुआ का प्रोग्राम रखा जाएगा । सुबह की फजर नमाज के बाद इसबार रविवार 10 नवंबर को सिर्फ मोहल्ला व्यापारियों की मस्जिद में दुआ का प्रोग्राम रखा गया हैं।