बीकानेर abhayindia.com बीकानेर नगर निगम के उपमहापौर चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से राजेन्द्र पंवार ने, वहीं कांग्रेस की तरफ से जावेद पडिहार और परमानंद गहलोत ने नामांकन दाखिल किए हैं। जावेद पिछले कार्यकाल में नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं।
नामांकन पत्रों की जांच 11.30 बजे से की जाएगी। अगर कोई अभ्यर्थी अपना नाम वापस लेना चाहे, तो दोपहर 2 बजे तक ले सकता है। मतदान दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान के तुरन्त बाद मतगणना की जाएगी।