बीकानेर abhayindia.com चुनाव प्रचार में अब सोशल मीडिया प्रचार का बड़ा माध्यम बन गया है। स्थिति यह है कि हर वार्ड व शहर के अलग-अलग गु्रप बन गए है। जिनके माध्यम से चुनावी चर्चा के साथ प्रचार किया जा रहा है। ग्राफिक्स बनाने वाले उत्तम ने बताया कि प्रत्याशी फ्लैक्स बैनर, झंडे आदि का उपयोग कर रहे हैं। सोशल मीडिया के कारण इनकी मांग घटकर 35 प्रतिशत ही रह गई है। नामांकन के बाद से ही प्रत्याशियों के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की बाढ़ आ गई है।
चुनाव प्रचार के नए तरीकों के चलते अब पहले की तरह गलियों में शोर नहीं है। उम्मीदवार के साथ गाडिय़ों के काफिले नहीं दिख रहे हैं। प्रत्याशियों को एक बैनर बनाने में करीब 2000 हजार रुपए खर्च करने पड़ते है। इससे बचने के लिए प्रत्याशियों ने ग्राफिक्स इमेज बनाकर व्हाट्सएप्प पर डाल रहे हैं। ग्राफिक्स इमेज की डिजाइन बनाने पर करीब 500 रुपए ही खर्च हो रहे है।
बीकानेर में शहर से लेकर बॉर्डर तक हाई अलर्ट, सीमा पार भी कड़ी नजर
वॉयस मैसेज का भी उपयोग
सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के साथ ही प्रत्याशी खुद की आवाज में वॉयस मैसेज भी व्हाट्सएप्प पर पोस्ट कर रहे है। इससे उनका संदेश सीधे मतदाताओं तक पहुंच रहा है। प्रत्याशी अपनी दावेदारी और चुनावी मुद्दों से भी मतदाताओं को रूबरू करवा रहे है। वर्तमान में 90 फीसदी मतदाता मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं।
बीकानेर नगर निगम चुनाव-2019, उम्मीदवारों को हुए चुनाव चिन्ह् आवंटन, देखे सूची
प्रवासियों तक बनी पहुंच
प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने प्रवासियों तक पहुंच बनाने के लिए भी सोशल मीडिया को माध्यम बनाया है। उनको मतदान करने के लिए अपने क्षेत्र में आने का कह रहे है। इसके साथ ही वे अपने-अपने क्षेत्र में जाति आधारित व्हाट्सएप्प गु्रप में भी अपने मित्रों के माध्यम से प्रचार कर विभिन्न सामाजिक संगठनों से सहयोग मांग रहे हैं।
बीकानेर : पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, देखें वीडियो
विरोधी खेमें की हर गतिविधि पर नजर
सोशल साइट्स के उपयोग के लिए प्रत्याशियों ने अपने दफ्तरों में भी विशेषज्ञ कार्यकार्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है, सोशल मीडिया पर प्रचार करने के साथ विरोधी खेमें के गतिविधियों पर भी कड़ी निगरानी रखे हुए है। इतना ही नहीं सोशल साइट्स में चुनावी मुद्दों और प्रत्याशियों की खुबियों को लोगों के सामने रख रहे हैं। इनमें मिलने वाले कमेंट और लाइक्स को देखकर भी प्रत्याशी अपने समर्थकों और खुद के प्रति बने चुनावी माहौल का अंदाजा लगा रहे हैं।