Monday, May 6, 2024
Hometrendingबीकानेर : अल्पसंख्यक मामलात मंत्री गुरुवार को आएंगे...

बीकानेर : अल्पसंख्यक मामलात मंत्री गुरुवार को आएंगे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद गुरुवार दोपहर 1 बजे नोख से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे बज्जू पहुंचेंगे। जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद बज्जू उपखंड मुख्यालय पर जन सुनवाई व संपर्क पोर्टल की समीक्षा बैठक करेंगे तथा दोपहर 4 बजे यहां से जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

बीकानेर : जिला उद्योग केंद्र में जारी हो सकेगा आयात निर्यात कोड

बीकानेर Abhayindia.com जिला उद्योग केंद्र में अब उद्यमियों के लिए आयात निर्यात कोड जारी करने की सुविधा शुरू कर दी गई है। जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि राज्य में निर्यात प्रोत्साहन के लिए यदि कोई उद्यमी किसी भी प्रकार के उत्पाद के निर्माण तथा विक्रय प्रक्रिया से जुड़े हैं,अंतराष्ट्रीय बाजार में अपने उत्पाद को बेचने की इच्छा रखते हैं, इसके लिए आईईसी कोड (आयात – निर्यात कोड) लेना अनिवार्य होता है।

जो उद्यमी (किसी भी प्रकार के उत्पाद के निर्माता, खुदरा व्यापारी, राजस्थान में कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूह एवं स्टार्टअप्स आदि) अपना आईईसी (आयात निर्यात कोड) बनवाना चाहता है, वह उद्यमी जिला उद्योग केन्द्र से अपना आईईसी कोड जारी करवा सकता है। उन्होंने बताया कि आईईसी कोड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में कंपनी, व्यवसाय के पते का प्रमाण-पत्र (विक्रय विलेख, पट्टा विलेख पत्र, किराया समझौता पत्र व बिजली बिल), प्रोपराईटर पते का प्रमाण-पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड तथा पासपोर्ट), जीएसटी नं., पेन कार्ड, बैंक खाता विवरण की प्रति तथा विदेश व्यापार महानिदेशालय द्वारा ली जाने वाली 500 रुपए फीस जो कि आवेदक द्वारा डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग आदि से भुगतान करनी होगी। महाप्रबंधक ने बताया कि कार्यालय की ओर से निर्यातक बनने के लिए ईओआई फॉर्म तैयार किया गया है। इस फॉर्म का उद्देश्य निर्यातकों को आईईसी लेने तथा राज्य से निर्यात शुरू करने में सहायता प्रदान करना है। इसके लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

शिक्षा : देशनोक महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय स्वीकृत…

बीकानेर Abhayindia.com राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर राजकीय महाविद्यालय देशनोक में वाणिज्य संकाय खोले जाने की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। नोडल प्राचार्य डॉ. जी.पी.सिंह ने बताया कि देशनोक में विद्यार्थियों की मांग के अनुरूप राज्य सरकार ने आदेश जारी किये हैं।

देशनोक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.ए.के.यादव ने बताया कि इसी सत्र से वाणिज्य संकाय के प्रथम वर्ष में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। डॉ. यादव ने बताया कि वाणिज्य संकाय स्वीकृत होने से देशनोक के विद्यार्थियों को दूर नही जाना पड़ेगा एवं इससे महाविद्यालय का सर्वांगीण विकास भी सम्भव हो सकेगा।

बीकानेर : घुटना दर्द पीडि़तों को मिलेगी राहत, 20 अगस्त को यहां लगेगा निशुल्क जांच शिविर

बीकानेर Abhayindia.com सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल चेरीटेबल ट्रस्ट मुंबई के के तत्वावधाान में घुटनों के दर्द से पीडि़त लोगों के लिए शिव वैली स्थित फ्लोरल अस्पताल में २० अगस्त को निशुल्क जांच शिविर लगाया जाएगा। ट्रस्ट के प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि सुबह 9 बजे से लगने वाले शिविर में अहमदाबाद के के.डी. हॉस्पिटल के प्रसिद्द सीनियर जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. अमीर संघवी घुटना जांच एवं प्रत्यारोपण के लिए चयनित मरीजों का निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण करेंगे। इसमें सीनियर जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन टीम में डॉ. चिराग पटेल, डॉ. अतीत शर्मा, एवं डॉ. हेमांग अंबानी भी शामिल रहेंगे।

यह टीम 15 हजार से अधिक सफल सर्जरी एवं 20 वर्ष से अधिक का अनुभव वाले विशेषज्ञ चिकित्सक है। शिविर में 20 अगस्त को प्राथमिक जांच की जाएगी और चयनित रोगियों का आगामी तिथि पर निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण किया जाएगा। शिविर में घुटना सम्बन्धित 100 रोगियों को ही शामिल किया जाएगा।

बीकानेर : इन क्षेत्रों में 19 अगस्त को रहेगी बिजली कटौती…

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की ओर से गुरुवार को विद्युत उपकरणों का रखरखाव किया जाएगा। इसके चलते सुबह 06:00 से 09:00 बजे तक कई क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी। इस दौरान सकुधारा, रिजर्व पुलिस लाईन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एमएस कालेज, पजाब गिरान मौहल्ला, पुलिस लाईन रोड, गिन्नाणी, बागवानों का मौहल्ला, चौंखूटी, नगर निगम भंडार, कमला कॉलोनी, नूरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोबा बस्ती, हुसैन मस्जिद, बड़ी जसोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाशनाथ मेडी, कुचीलपूरा, फड़ बाजार, मुख्य रोड़, रोशनी घर चौराहा, हैड पोस्ट ऑफिस, गैरसियों का मौहल्ला, हरिजन बस्ती, बड़ी गुवाड़, पंवारसर कुआं, महिला मण्डल स्कूल, केसर देसर कुंए के पास, अगुना चौक, एफसीआई गोदाम, इन्द्रा कॉलोनी, भुट्टो का कुआं, फतीपुरा, उरमूल सर्किल, सादूल स्पोर्टस स्कूल, सुभाषपुरा, अमरसिंह पुरा, चूना भट्टा, शिव मंदिर के पीछे, नैनों की मस्जिद, माता का मंदिर, भूटटों का चौक, लाल क्वाटर, एमएस हास्टल के पीछे कसाईयों का मौहल्ला, विजया बैंक, सुदर्शना नगर

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की ओर से गुरुवार को विद्युत उपकरणों का रखरखाव किया जाएगा। इसके चलते सुबह 06:00 से 09:00 बजे तक कई क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी। इस दौरान सकुधारा, रिजर्व पुलिस लाईन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एमएस कालेज, पजाब गिरान मौहल्ला, पुलिस लाईन रोड, गिन्नाणी, बागवानों का मौहल्ला, चौंखूटी, नगर निगम भंडार, कमला कॉलोनी, नूरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोबा बस्ती, हुसैन मस्जिद, बड़ी जसोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाशनाथ मेडी, कुचीलपूरा, फड़ बाजार, मुख्य रोड़, रोशनी घर चौराहा, हैड पोस्ट ऑफिस, गैरसियों का मौहल्ला, हरिजन बस्ती, बड़ी गुवाड़, पंवारसर कुआं, महिला मण्डल स्कूल, केसर देसर कुंए के पास, अगुना चौक, एफसीआई गोदाम,

इन्द्रा कॉलोनी, भुट्टो का कुआं, फतीपुरा, उरमूल सर्किल, सादूल स्पोर्टस स्कूल, सुभाषपुरा, अमरसिंह पुरा, चूना भट्टा, शिव मंदिर के पीछे, नैनों की मस्जिद, माता का मंदिर, भूटटों का चौक, लाल क्वाटर, एमएस हास्टल के पीछे कसाईयों का मौहल्ला, विजया बैंक, सुदर्शना नगर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular