Saturday, April 19, 2025
Hometrendingबीकानेर महापौर ने नगर निगम अफसरों का पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

बीकानेर महापौर ने नगर निगम अफसरों का पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहर में चहुंओर कायम गंदगी के माहौल से आहत से हुई महापौर सुशीला कंवर ने शुक्रवार सुबह  नगर निगम के अफसरों की तीन घंटे तक क्लाश लेकर उन्हे स्वच्छता का पाठ पढ़ाया।

महापौर ने निगम के स्वच्छता निरीक्षकों से जबाव तलबी करते हुए कहा कि पर्याप्त संसाधन हो सफाई कर्मियों के बावजूद भी शहर में गंदगी के ढेर क्यों लगे है, उन्होने कहा कि शहर को गंदगी से निजात दिलाने के लिये कार्ययोजना बनाकर काम किया जाये तथा शहर का चप्पे-चप्पें में पुख्ता तौर पर सफाई की जाये।

राजस्थान में हुई ओलावृष्टि के बाद सीएम गहलोत का आया ट्वीट, किसानों के चेहरे…

राजस्थान : पंचायत चुनाव लडऩे के लिए निर्वाचन विभाग ने रखी यह शर्त, …वरना नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

बीकानेर पुलिस : अब डरने की जरूरत नहीं, ऐसे काम करेगा अभय एप…देखें वीडियो

सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिये उपलब्ध संसाधनों का अधिकाधिक उपयोग कर शहर के तमाम वार्डो में पार्षदों की मांग के अनुसार सफाई कर्मियों की नियुक्ती की जाये। मिटिंग में उन्होने नगर निगम अधिकारियों से सफाई व्यवस्था को दुरूस्थ बनाने के लिये सुझाव भी पूछे, रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के स्वरूप व क्रियान्वयन की प्रणाली में सुधार के निर्देश दिये। मेयर ने कहा कि घर-घर कचरा संग्रहण को और प्रभावी बनाने, सीवरेज व्यवस्था, नाला-नाली निर्माण, सफाई कार्मिकों की समस्याओं के निस्तारण, बारिश के पानी की निकासी के लिये पुख्ता बंदोबश्त होने चाहिए। मिटिंग में नगर निगम आयुक्त प्रदीप के गवाड़े समेत तमाम अधिकारीगण मौजूद थे।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular