Monday, April 29, 2024
HometrendingBikaner Loksabha Seat : अर्जुन मेघवाल ने करणी माता के दर्शन करने...

Bikaner Loksabha Seat : अर्जुन मेघवाल ने करणी माता के दर्शन करने के बाद शुरू किया प्रचार अभियान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने विश्‍व प्रसिद्ध करणी माता मन्दिर के दर्शन के बाद सघन चुनाव प्रचार अभियान प्रारम्भ किया। मेघवाल ने माँ करणी से विकसित एवं खुशहाल बीकानेर एवं विकसित भारत के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर देशनोक में भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में जनसभा का आयोजन भी किया गया।

सभा को सम्बोधित करते हुये मेघवाल ने कहा कि पिछले दस वर्षों के मोदी सरकार के कार्यकाल में देश में अभूतपूर्व विकास के कार्य हुये हैं। हमारा बीकानेर भी इस विकास की भागीरथी से अछूता नहीं रहा है। माँ करणी के आशीर्वाद से माननीय प्रधानमंत्री जी ने देशनाेक करणी माता मन्दिर के लिए प्रसाद योजना के कार्य भी स्वीकृत किये है जिसका लाभ लाखों दर्शनार्थियों को प्राप्त होगा। देशनोक के नजदीक से गुजरने वाले अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे के निर्माण से देष के कोने-कोने से देशनोक आने वाले दर्शनार्थियों को सड़क मार्ग की अतिरिक्त सुविधा भी उपलब्ध हुई है।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चारण, बादल सिंह चारण, पार्षद आवडदान, नथमल सुराणा, पवन शर्मा, गिरीष हिन्दुस्तानी, गुलजार मोहम्मद, कमल नाहटा, रामनारायण ओझा, भवानी शंकर खत्री सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रचार अभियान को आगे बढाते हुये मेघवाल ने डेहरू माता मन्दिर में आयोजित फागोत्सव में भी शिरक्त की। इस अवसर पर बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास, विप्र फाउण्डेशन के भंवर पुरोहित आदि भी उपस्थित रहे।

मेघवाल के सम्मान में हाॅकर्स एसोसिएशन बीकानेर द्वारा एक सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। मेघवाल ने ऐसोसिएषन द्वारा चलाये जा रहे जल संरक्षण अभियान के आहवान के पोस्टर का विमोचन भी किया। इस अवसर पर एसोसिएषन के अध्यक्ष पुखराज स्वामी, उपाध्यक्ष भंवरलाल साहू, महाचसचिव हनुमान गहलोत, सिराजुदीन कोहरी, बालेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। मेघवाल ने मुरली मनोहर मैदान, भीनासर में आयोजित श्रीभक्तमाल कथा के कार्यक्रम में भी शिकत की। कथा आयोजकों में गोपाल अग्रवाल ने मेघवाल का स्वागत किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular