Sunday, January 19, 2025
HometrendingBikaner Lockdown इन चिकित्‍सकों ने शहरवासियों से की ये विनम्र अपील...

Bikaner Lockdown इन चिकित्‍सकों ने शहरवासियों से की ये विनम्र अपील…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमण आपदा के समय में शब-ए-बारात सहित समस्त तीज-त्योहार अपने-अपने घर में ही मनाने के लिए चिकित्‍सकों ने शहरवासियों से विनम्र अपील की है। डॉ. अबरार पंवार, डॉ. राहुल हर्ष, डॉ. मेहबूब अली दाउदी, डॉ. नवल गुप्ता की ओर से जारी इस अपील में कहा गया है कि अपने शहर एवं देश को इस कोरोना जैसी महामारी से निजात दिलाने की खुदा/ईश्वर से दुआ/प्रार्थना करें।

इन चिकित्‍सकों ने यह भी कहा है कि इस महामारी से मुकाबले के लिये हम सबको एक लम्बी लड़ाई के लिए मानसिक रूप से तैयार होना पड़ेगा। धैर्य के साथ अपनी जरूरतों को सीमित करना चाहिए। जिस तरह हम स्वयं को मजबूत करने के लिए रमजान में रोजे एवं समय-समय पर व्रत और उपवास का पालन करते हैं, उसी तरह आज हमें सीमित संसाधनों का उपयोग करते हुए अन्य जरूरतमंद शहर वासियों की भी मदद करनी चाहिए ताकि हम सब एकजुट होकर इस अदृश्य युद्ध में विजयी हो सके।

इधर, पूर्व महापौर मकसूद अहमद ने भी शब-ए-बारात के मौके पर बीकानेर लॉकडाउन और Curfew की पालना की है। उन्‍होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे।

Corona Apeel In Bikaner
Corona Apeel In Bikaner

Corona Virus Case In Bikaner : देर रात आया कोरोना पॉजीटिव का एक और मामला, अब तक 15…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular