Sunday, May 19, 2024
HometrendingBikaner Lockdown : अक्षय तृतीया पर रियायती दर पर उपलब्ध करवाएंगे सामान

Bikaner Lockdown : अक्षय तृतीया पर रियायती दर पर उपलब्ध करवाएंगे सामान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की इस आपदा की घड़ी में इस वर्ष के बीकानेर स्थापना दिवस (अक्षय तृतीया) लोकपर्व पर बीकानेर की अंदुरुनी जनता को राहत पहुंचाने के लिए पार्षद, पूर्व पार्षद, पार्षद प्रतिनिधगणों और प्रबुद्ध जागरूक समाजसेवी जनों के सहयोग से बने राहत कोष से मोहता चौक (मरुनायक स्कूल) बारह गुवाड़ चौक और जेनेश्वर भवन में उचित दरों पर आम जनता के लिए 20 रुपए किलो आटा, 35 रुपए किलो खीचड़ा, 60 रुपए किलो इमलानी, 130 रुपए किलो मूंग रियायती दामों में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता और पार्षद प्रतिनिधि गिरधर जोशी ने बताया के बीकानेर शहर के अंदरुनी भागों में पार्षद दुर्गादास छंगाणी, गिरधर जोशी, समाजसेवी मन्नू सेवग, बबला महाराज आदि के संयोजन में जनसेवी संस्थाओं के सहयोग से राहत  पहुंचाई जा रही है।
सम्पर्क सूत्र : दुर्गादास छंगाणी- 9602645466, मन्नू सेवग- 9829217251, बबला महाराज- 9414142074

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular