Wednesday, May 8, 2024
Hometrendingबीकानेर में जरूरतमंदों की मदद के लिए जुटी “टीम वन उम्माह” ने...

बीकानेर में जरूरतमंदों की मदद के लिए जुटी “टीम वन उम्माह” ने की ये अपील, ताकि…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच प्रभावित हो रहे परिवारों की मदद के लिए अनेक संस्‍थाएं दिन-रात जुटी हैं। इसी क्रम में एक संस्‍था “टीम वन उम्माह” भी सक्रिय हैं। इस संस्‍था के अकरम कोहरी ने बताया जब से लॉकडाउन लागू हुआ है तब से 36 कौम के लोगों के लिए हमारी संस्‍था भोजन की व्‍यवस्‍था कर रही हैं। इनमें से कई परिवार तो राजस्‍थान के बाहर से थे और वे पलायन करने को मजबूर हो रहे थे, ऐसे में उनको संभाल कर पलायन रोकने का प्रयास किया।

कोहरी ने आगे की कार्यव्‍यवस्‍था के बारे में बताया कि अब रमजान की भी आमद हुई जिसमें मुस्लिम समाज द्वारा जकात बांटी जाती है, जो जकात आज तक हमारे द्वारा हमेशा बाहरी अन्जान लोगों को दी गई, लेकिन इस बार लोकडाउन के चलते बाहरी लोगों की आवाजाही पर पाबंदी है। हमारे आस-पास गरीब जरूरतमंद रोजेदार रहेंगे जिनका लोकडाउन के कारण काम धंधा बंद है। ऐसे में हम सभी जकात अदा करने वालों से राशन सामग्री व आर्थिक मदद के सहयोग की अपील करते हैं, ताकि बेबस गरीब जरूरतमंद रोजेदारों के लिए सहरी व इफ्तारी का पुख्ता इतंजाम किया जा सके।

Bikaner : “धरती के भगवान” की मेहनत लाई रंग, आठ पॉजीटिव को ठीक करके किया विदा…

Covid-19 In Bikaner बीकानेर में कोरोना सैंपल जांच का बढ़ा और दबाव, अब इस‍ जिले से भी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular