बीकानेर Abhayindia.com कोरोना संक्रमण के दौर में रेड जोन कैटेगरी में शामिल होने के बावजूद लाकडॉउन के चौथे फेज में मिली छूट के बाद शहरभर के बाजारों और प्रमुख मार्गो की 80 फीसदी दुकानें और प्रतिष्ठान खुलने से भीड़ का आलम लगातार बढता जा रहा है। ऐसे में बाजारों की हालात अब सामान्य दिनों की तरह भीड़-भाड़ वाली नजर आने लगी है।
बाजार के दुकानदारों का कहना है कि बाजारों में भीड़ तो बढ रही हैं, लेकिन कारोबार दस फिसदी भी नहीं हो रहा है। दुकानों में स्टाफ भी बहुत कम आ रहा है। ज्यादातर दुकानों पर ग्राहकी नहीं होने दुकानदार टाइम पास करते नजर आ रहे हैं। दुकानदारी शुरू करने के लिये नियमों का पालन करने में भी दुकानदारों का खासी चौकसी बरतनी पड़ रही है। ऐसे में मुंह पर मॉस्क और सोशल डिस्टेंसिंग में विशेष ऐहतियात बरती जाती है।