Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingबीकानेर : स्व. मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी’ की स्मृति में आयोजित होगी सामान्य...

बीकानेर : स्व. मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी’ की स्मृति में आयोजित होगी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com स्व. मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी’ की 37वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 16 फरवरी को ‘राजस्थानी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता’ आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम संयोजक व्यास योगेश राजस्थानी ने बताया कि प्रतियोगिता में स्व. मुरलीधर व्यास के व्यक्तित्व एवं कृतित्व तथा राजस्थानी साहित्य में योगदान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। संस्थान द्वारा इससे संबंधित फोल्डर प्रकाशित किया गया है।

यह फोल्डर शहर की स्कूलों में वितरित किए जा रहे हैं। प्रश्न पत्र इसी के आधार पर तैयार होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता आॅनलाइन और ऑफ लाइन दोनों माध्यमों पर होगी। सोमवार को इसकी तैयारियों से संबंधित बैठक संस्थान के डागा चौक स्थित कार्यालय में हुई। इसमें प्रियंका व्यास, मानसी सोनी, अपर्णा व्यास, प्रभा व्यास, रविन्द्र व्यास, उमेश दाधीच, कुलदीप व्यास, भुवनेश आचार्य, अविनाश व्यास, गोपाल पुरोहित, विवेक व्यास, तुषार आचार्य, जितेन्द्र व्यास और मयंक बी. व्यास ने भागीदारी निभाई।

इस दौरान अधिक से अधिक विद्यार्थियों को प्रतियोगिता से जोड़ने, प्रश्न पत्र तथा आॅनलाइन माध्यम पर प्रतियोगिता के आयोजन के लिए लिंक तैयार करने, उत्तर पुस्तिकाओं की जांच एवं परिणाम से संबंधित चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि फोल्डर में स्व. मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी’ के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित आलेख राजस्थानी के युवा साहित्य हरिशंकर आचार्य ने तैयार किया है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular