Monday, May 6, 2024
Hometrendingबीकानेर : घुटना मरीज ऑपरेशन के बाद सकुशल पहुंचे घर, सीएम मूंधड़ा...

बीकानेर : घुटना मरीज ऑपरेशन के बाद सकुशल पहुंचे घर, सीएम मूंधड़ा ट्रस्ट की पहल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.co सीएम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से घुटना दर्द से पीडि़त मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन कराया गया। इसके बाद सभी मरीज अहमदाबाद से लौटकर अपने घर पहुंचे। प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ट्रस्ट ने घुटना रोगियों के घुटनों का अहमदाबाद में निशुल्क प्रत्यारोपण करवाकर खुद के दम पर मंजिलें तय करने के काबिल बन गए है।

इन मरीजों के लिए सीएम मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट ने सारथी की भूमिका निभाई है। इस प्रकल्प के तहत ट्रस्ट की ओर से कुल 29 मरीजों का निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण किया जा चुका है जिसमें, एकल घुटना प्रत्यारोपण मरीजों का शिव वैली के फ्लोरल अस्पताल में किया गया। इसी प्रकल्प के द्वितीय चरण में 22 मरीजों का ट्रस्ट की ओर से अहमदाबाद के अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त के.डी. अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक अमीर संघवी से सफल घुटना प्रत्यारोपण करवाया गया। ट्रस्ट के सेवा प्रकल्प को देखते हुए के.डी. अस्पताल की टीम की ओर से ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा का सम्मान किया गया। बीकानेर पहुंचे सभी रोगियों का द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं उनकी टीम ने स्वागत किया। साथ ही व्हील चेयर एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था कर सभी मरीजों को उनके घरों तक पहुंचाया। दुरुस्त हुए मरीजों ने ट्रस्ट की सराहना करते हुए कह कि जीवन का हिस्सा बन चुके इस घुटना दर्द से निजात दिलाने का अनूठा बीड़ा जो ट्रस्ट ने उठाया है इससे सभी मरीज खुद के दम पर मंजिलें तय करने में सक्षम हो सकेंगे। इस अवसर पर नरेश मित्तल, रमेश अग्रवाल, विनोद जोशी, मनीष तापडिय़ा, शुभम लड्ढा, अभिषेक पंवार, राजेश पारीक एवं अपनाघर आश्रम के सेवासाथी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular