Thursday, May 2, 2024
Hometrendingबीकानेर : खण्डग्रास चंद्र ग्रहण 26 मई को, नहीं रहेगा प्रभावी...

बीकानेर : खण्डग्रास चंद्र ग्रहण 26 मई को, नहीं रहेगा प्रभावी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com खण्डग्रास चंद्र ग्रहण इस बार 26 मई को होगा। हलांकि इस ग्रहण का प्रभाव नहीं होगा। वैशाख शुक्ल पूर्णिमा बुधवार के दिन अनुराधा नक्षत्र ओर वृश्चिक राशि मे यह खण्डग्रास रूप में पूर्वी भारत यानी भारत के सुदूर पूर्वी राज्यो को छोड़कर अन्य भारत के नगरों में इस ग्रहण का कोई महत्व नहीं होने से किसी प्रकार का यम नियम, सूतक आदि मान्य नहीं होगा।

यह ग्रहण मुख्य रूप से आस्ट्रेलिया उत्तरी अमेरिका के पश्चिम भाग, चीन ,रूस का दक्षिण पूर्वोत्तर भाग,अंटार्टिका ओर जापान में दिखाई देगा। यह चंद्र ग्रहण 26 मई को दोपहर 3:15 से 6:22 बजे तक रहेगा।

यह ग्रहण अनुराधा नक्षत्र ओर वृश्चिक राशि में घटित हो रहा है, गोचर ग्रहानुसार शनि मंगल का षडाष्टक ओर समसप्तक योग होने से 30 सितम्बर तक विश्व के लिए अमंगलकारी योग बन रहा है। मकर, कुम्भ, मेष एवं वृश्चिक राशि वालों को सावधनीपूर्वक धैर्य से काम करना होगा। विशेष रूप से स्वास्थ्य और काम धंधे को लेकर। शेष राशि वालो के लिए सामान्य फलदायी रहेगा । जहां पर यह ग्रहण दिखाई देगा वहां पर प्राकृतिक आपदाएं ओर संक्रमण रोग तेज गति से फैलेगा।

यह करें बचाव के उपाय…

इसके दुष्प्रभाव से बचने के लिए सरसो के तेल का शनिवार को दान करे। तीन काली स्लीपर (चप्पल) जरूरतमंद को दान करें, जितना हो सके महामृत्यंजय का जप करें या किसी योग्य पंडित से कराएं।

-गिरवर प्रसाद बिस्सा, बीकानेर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular