Sunday, May 5, 2024
Hometrendingबीकानेर : सुराणा को जैन युवा गौरव अलंकरण सम्मान, जैन यूथ क्लब...

बीकानेर : सुराणा को जैन युवा गौरव अलंकरण सम्मान, जैन यूथ क्लब की पहल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना काल की इस स्थिति में अपने ही अपनों से मुंह मोड़ लेते हैं।

फिर चाहे बात अंतिम यात्रा की हो, या अंतिम संस्कार की। लोग कतराने लगते हैं, ऐसी विषम परिस्थितियों में जितेन्द्र सुराणा ने जो कार्य किया हैं वो मानवता की सेवा का श्रेष्ठ उदाहरण हैं। कोरोनाकाल में 150 से अधिक लोगो के अंतिम संस्कार की क्रिया में अग्रणी रूप से भूमिका निभाई है। परोपकार की सेवा में जुटे सुराणा की सेवा निष्ठा देखकर जैन यूथ क्लब ने रविवार को जितेन्द्र सुराणा को ‘जैन युवा गौरव’ सम्मान से अलंकृत किया गया।

इस मौके पर क्लब के सदस्य नवरत्न कोचर ने नवकार मंत्र के पांच पदों की वंदना करते हुए मंगलाचरण प्रस्तुत किया। इसके बाद संस्था संरक्षक जयचन्दलाल डागा, हंसराज डागा, जैन महासभा के मंत्री सुरेन्द्र जैन ने भगवान महावीर की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। संस्था अध्यक्ष सत्येंद्र बैद ने स्वागत भाषण दिया। विशाल गोलछा ने जैन युथ क्लब की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया।

 ऑडियो लॉच…

कार्यक्रम में भजन गायक महेन्द्र कोचर रचित गीत ‘जिनशासन पर उंगली जो उठाए… उनको सबक सिखाए…गीत का ऑडियो लांच किया गया। कार्यक्रम में अमित कोचर, संगीता सुराणा, सुनिता सुराणा आदि ने विचार रखे।

संस्था संरक्षक जयचंदलाल डागा ने सुराणा को जैन रत्न से उपमित किया। कार्यक्रम में संस्था के सुरेन्द्र कोचर अभिषेक कोचर,मनीष भण्डावत,पंकज सिंगी,मयंक बांठिया,मनोज खजांची आदि ने भागीदारी निभाई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular